74वें एमी अवॉर्ड्स 2022 की अनाउंसमेंट सोमवार देर रात हुआ। दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक एमी अवॉर्ड्स लॉस एंजिल्स के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में दिए गए। इनमें स्क्विड गेम, सेवरेंस, टेड लास्सो, सक्सेशन और यूफोरिया जैसे कई ड्रामा सीरीज शामिल हैं। सक्सेशन को सबसे ज्यादा 25 नॉमिनेशन टेड लास्सो को 20 नॉमिनेशन मिले।
इस साल इवेंट को ‘सैटरडे नाइट लाइव’ स्टार केनान थॉम्पसन ने होस्ट किया है। एमी 2022 के अवॉर्ड्स की लिस्ट भी अब सामने आ चुकी है। सक्सेशन को बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड मिला, जेंडाया को यूफोरिया के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और स्क्विड गेम के लिए ली जुंग जे को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया।