रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 शिवा रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म ने पहले दिन ही कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़े। ब्रह्मास्त्र के रिलीज के तीसरे दिन से ही सोशल मीडिया पर इसके दूसरे पार्ट के रिलीज डेट पर चर्चा होने लगी है। इस बात पर एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बात की है।
हमने सीख लिया है कि ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में कैसे बनती हैं- अयान
द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अयान मुखर्जी ने कहा, ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 को रिलीज करने का हमारा टारगेट दिसंबर 2025 का है। फिल्म को लेकर हमारा एक टारगेट है। हम फिल्म को बनाना चाहते हैं और आने वाले 3 सालों में रिलीज करने की सोच रहे हैं। यह हमारे लिए कठिन समय भी है। ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 से हमने यह सीखा है कि इस तरह की फिल्में किस प्रकार से बनाई जाती हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।
कोर टीम के रेडी होते हम फ्लोर पर जाएंगे- अयान
अयान ने आगे कहा, ब्रह्मास्त्र के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम पहले पार्ट से ही चल रहा है। हम स्टोरी के लिए कई रिसर्च और करेक्शन भी कर चुके हैं। यह सब हमने पैंडेमिक के बीच किया था। इसके साथ अयान ने आगे बताया- फिल्म फ्लोर पर जाना इतना इंपॉर्टेंट नहीं है, जितना फिल्म को रिलीज की डेट फाइनल करना है। फ्लोर पर जाना मतलब शूटिंग होता है, लेकिन इस तरह की फिल्म पर प्री-प्रोडक्शन, VFX और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम करना जरूरी होता है। हालांकि, फिल्म की कोर टीम जैसे ही रेडी होगी वैसे ही हम फ्लोर पर जाएंगे।
ब्रह्मास्त्र ने 4 दिन में कमाए 253 करोड़
ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ है। ऐसे में इस फिल्म ने अब तक सिर्फ हिंदी में 119 करोड़ कमाए हैं। इसने सभी भाषाओं में 134.5 करोड़ कमाए। फिल्म के पहले और दूसरे दिन की कमाई देखने के बाद ट्रेड पंडितों ने कहा था कि फिल्म अगले 2 दिनों में 200 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया।