कानपुर में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। ग्रीनपार्क में वेस्टइंडीज और इंडिया लीजेंड्स के बीच मैच होना था। बारिश से मैदान में पानी भर गया। आखिर में मैच को कैंसिल कर दिया गया। जैसे ही खिलाड़ियों को मैच के कैंसिल होने की जानकारी मिली। वह होटल में रिलैक्स मूड में आ गए।
सचिन तेंदुलकर होटल लैंडमार्क की किचन में पहुंच गए। वहां कुक के साथ काफी समय बिताया। कई नई रेसिपी भी बताई। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को जब मालूम चला कि सचिन किचन में हैं तो वो भी वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौसमी को चाकू से जल्दी कैसे छीला जाए।
शेफ बलराम बोले- सचिन सर के टिप्स अच्छे थे
होटल लैंडमार्क के स्टार शेफ बलराम ने बताया,”मास्टर ब्लास्टर ने हमारे किचन में थोड़ा वक्त बिताया। कई खास डिश तैयार करने के लिए टिप्स दिए। स्टाफ हैरान भी था और खुश भी। उन्होंने कुछ डिशेज में फ्लेवर भी डलवाए। खाने में इसका स्वाद लाजवाब था।” खास बात ये रही कि शेफ बलराम को उन्होंने स्क्रेम्ब्लेड एग (अंडे की भुर्जी) और खिचड़ी तैयार करने की अनोखी रैसिपी बताई।
लारा ने पूछा- हरी मिर्च की चटनी वेस्टइंडीज में कैसे बनाएं
वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने शेफ बलराम से पहले तो इंडियन विधि मौसमी छीलने की सीखी। बाद में उनसे बटर चिकन की रैसिपी पूछी। उन्होंने हरी चटनी तीखी वाली कहां मिलेगी और इसे वेस्टइंडीज में कैसे बनाया जा सकता है वो भी पूछा।
जोंटी रोड्स, युवराज समेत कई ने हाथ आजमाया, लेकिन बना कुछ नहीं सके
होटल से मिली जानकारी के अनुसार सचिन के बाद कई खिलाड़ियों ने किचेन स्टाफ के साथ समय बीतने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर कोई कुछ कर नहीं पाया। इनके अलावा छक्के मरने में माहिर युवराज सिंह, साउथ अफ्रीका के कप्तान जोंटी रोड्स, मखाया एनिटिनी जैसे खिलाडियों ने भी किचन में अपना हाथ आजमाया लेकिन कुछ बना नहीं पाए।
लैंडमार्क किचन से मिली जानकारी के अनुसार, सब लोग स्क्रेम्ब्लेड एग बनाना चाहते थे। मगर सबने अंडे की भुर्जी बना दी जो पाजी(सचिन तेंदुलकर) को पसंद नहीं आई। उन्होंने बोला मैं इसी में खुश हूं, आप लोग लीजिए।
इंडिया टीम के कप्तान ने शेफ को दिया गिफ्ट
इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने शेफ को टी-शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए कहा कल भी खिचड़ी वैसे ही मिलनी चाहिए, अगर कोई दिक्कत हो तो दोबारा रैसिपी बता दूं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए नहीं पहुंच सके। क्योंकि बारिश हो रही थी। होटल वापस जाने के बाद चेंज करने के बाद जेड स्क्वायर मॉल पहुंचे थे। वहां क्रिकेटर्स ने सेल्फी ली और परचेजिंग की।