कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर:टोरंटो के स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखा- खालिस्तान जिंदाबाद

कनाडा के स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने मंदिर की दीवारों को नुकसान पहुंचाया और भारत विरोधी बातें लिख दीं। इस मामले को लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है।

भारतीय उच्‍चायोग ने इस घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। भारतीय उच्‍चायोग ने कहा- हम टोरंटो के स्‍वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ और दीवारों पर लिखी गई भारत विरोधी बातों की निंदा करते हैं। हमने कनाडा प्रशासन से इस मामले की जांच और कार्रवाई करने की मांग की है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना 13 सितंबर की बताई जा रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद मामला सामने आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को रात 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया गया। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे किसी संगठन से जुड़े लोग भी हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदूओं के खिलाफ बढ़ रही नफरत
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने निराशा जताते हुए कहा- इस तरह की नफरत की कनाडा में कोई जगह नहीं है। उम्मीद करते हैं कि जिम्मेदार अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, हाल के दिनों में कनाडा के हिंदू मंदिरों को इस तरह के हेट क्राइम के जरिए निशाना बनाया गया है।

जनवरी में आधा दर्जन मंदिरों में हुई थी तोड़फोड़

  • नवंबर 2021 में पहली बार ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी।
  • इसके बाद 15 जनवरी को हनुमान मंदिर में एक तोड़-फोड़ हुईं।
  • 25 जनवरी को इसी शहर में देवी दुर्गा के मंदिर को तोड़ दिया गया। इन दोनों घटनाओं के बाद उपद्रवियों ने गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में भी उत्पात मचाया।
  • 30 जनवरी को मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर (HHC) में 2 व्यक्तियों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।