RSS की पत्रिका के पत्रकार को सिर काटने की धमकी:व्हाट्सएप मैसेज में लिखा- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा

गाजियाबाद में पत्रकार निशांत आजाद को अमेरिका कोड वाले नंबर से ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है। उन्होंने इस संबंध में थाना इंदिरापुरम में गुरुवार रात FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंप दी है।

सीओ अभय कुमार मिश्रा ने कहा, ”निशांत आजाद को वाट्सएप पर एक मैसेज मिला था। इस मामले में इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। ”

RSS की पत्रिका ‘पंच्जन्य’ से जुड़े हैं निशांत
निशांत आजाद वसुंधरा के सेक्टर-5 में मोहन मिकिन साेसाइटी में रहते हैं। वह RSS की पत्रिका ‘पंच्जन्य’ के लिए रिपोर्टिंग करते हैं। उन्होंने बताया, “12 सितंबर की शाम वॉट्सएप पर अज्ञात नंबर से उर्दू और अंग्रेजी भाषा में मैसेज आया। इसमें लिखा था, ”स्टॉप प्रॉपगेटिंग एजेंडा अंगेस्ट इस्लाम, यू विल पे फॉर इट”। इसका मतलब ये था कि इस्लाम के खिलाफ लिखना बंद कर दो, वरना तुम्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। निशांत ने पूछा- कौन हो तुम। इस पर दूसरे मैसेज में जवाब आया- ”गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा”।

निशांत बोले- मैंने कभी इस्लाम, मुहम्मद पर नहीं की टिप्पणी
पत्रकार निशांत ने बताया, ”वॉट्सएप पर वीडियो कॉल भी आई, लेकिन उन्होंने नहीं उठाई। इसके बाद मुझे ये भी बताया गया कि तुम कहां रहते हो, तुम्हारा परिवार कहां रहता है। उसने मुझे मेरा वो ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें मैंने RSS के निक्कर में आग लगने वाले कांग्रेस की ओर से शेयर की गई फोटो पर प्रतिक्रिया दी थी।”

निशांत ने कहा, ”मैंने कभी इस्लाम या मुहम्मद पर कोई टिप्पणी नहीं की। फिर भी नहीं पता कि मुझे क्यों धमकी दी गई है। मैं आरएसएस की पत्रिका से जुड़ा हूं और समाज से जुड़े मुद्दों को उठाता रहता हूं। ये मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि हाल के दिनों में कई लोगों को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकियां मिली हैं और कई लोगों के कत्ल भी हुए हैं।”

गाजियाबाद में पहले भी मिली हैं दो धमकियां

गाजियाबाद के एक डॉक्टर को अमेरिका (US) के नंबर से कॉल करके सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले ने कहा, ‘जैसे कन्हैया कुमार और डॉ. उमेश को भेजा है, तुझे भी वहीं भेज दूंगा।’ शहर की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स ‘अकेला’ का सीताराम हृदयनाथ चिकित्सालय है। डॉक्टर ने बताया कि 1 सितंबर को 11 बजकर 28 मिनट पर हमारे पास वॉट्सएप मिस्ड कॉल आई। इसके बाद 2 सितंबर को दोबारा कॉल आई।

पहले BJP नेता को मिली थी धमकी

साहिबाबाद में बीजेपी नेता पंकज त्यागी को भी 30 अगस्त को धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में जैसा लिखा था- “तुम्हें संदेश मिला के नहीं या होर संदेश भेजे तुम्हें, तुम्हारी एक ही सजा सर तन से जुदा”। पंकज त्यागी ने इस मामले में थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। उन्होंने सुरक्षा भी मांगी थी, जो अब तक नहीं मिली है।”