ग्रीन-पार्क में अपनी फोटो देख भावुक हुए गुंडप्पा विश्वनाथ:डेब्यू मैच में कानपुर के ग्रीन पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था पहला शतक

भारत के पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ अपनी पुरानी तस्वीरें देखकर भावुक हो गए। कानपुर के ग्रीनपार्क की विजिटर गैलरी में उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें लगी हुई हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मैच रेफरी के तौर पर कई सालों बाद कानपुर आए। बारिश के कारण दो दिन से मैच रद्द हो रहा था। ऐसे में गुरुवार शाम को वह ग्रीनपार्क की विजिटर गैलरी में पहुंचे। जब उन्होंने पुराने समाचार पत्रों में कटआउट में अपनी ऐतिहासिक पारी देखी तो कहा, “पहली बार यहीं खेला था और क्या कहूं क्या किया?।”

उन्होंने जिला प्रशासन व उप-निदेशक खेल को धन्यवाद दिया। इस गैलरी की जमकर प्रशंसा की। ऑडियो-वीडियो रूम में उन्होंने जब यहां के इतिहास को लेकर बनाई गई, वीडियो देखी तो अपने पुराने दिनों को याद किया। मौसम की वजह से मैच नहीं होने पर, वह थोड़ा परेशान दिखे।

ग्रीन पार्क में लगाई थी अपनी पहली सेंचुरी
विश्वनाथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली सेंचुरी ग्रीन पार्क में लगाई थी। उन्होंने 15 से 20 नवम्बर 1969 में अपनी पारी का आगाज करते हुए 137 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

गुंडप्पा ने 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले
विश्वनाथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 91 टेस्ट खेलते हुए 14 शतक और 35 अर्धशतकों की मदद से 6,080 रन बनाए थे। वहीं, वनडे में उन्होंने 25 मैचों में 493 रन बनाए हैं।

सुनील गावस्कर बेटे और बहनोई के साथ सिरीज में दिखे
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार एक गजब का संयोग देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में महान क्रिकेटरों का पूरा परिवार एक साथ देखा गया। सीरीज में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर उद्घाटन में पधारे। उनके बेटे रोहन गावस्कर कमेंटेटर के रूप में दिखे। सुनील गावस्कर के जीजा गुंडप्पा विश्वनाथ भी इस सीरीज में मैच रेफरी की अहम भूमिका निभाने कानपुर पहुंचे।

जीजा गुंडप्पा के कारण रन-आउट हुए थे गावस्कर
क्रिकेट के एक जानकर जिन्होंने नाम न लिखने कि पर बताया, “1974 में एक बार ये जीजा-साले के बीच मैदान के अलावा ड्रेसिंग रूम में कहासुनी हुई थी। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच ग्रीन पार्क में मैच चल रहा था। वो सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम था। मैच के बीच में सुनील गावस्कर ने अपने जीजा गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ 180 गेंद में 52 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।”
कैसे आउट हुए थे गावस्कर
दरअसल सुनील गावस्कर ने उस मैच में मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला। गावस्कर रन लेने के लिए दौड़े। गुंडप्पा विश्वनाथ पहले तो दौड़े, फिर वापस अपनी क्रीज में लौट गए। उस समय इंग्लैंड टीम के स्टार इयान बॉथम ने विकेट का निशाना लेते हुए बॉल फेकी। सुनील गावस्कर रन आउट हो गए। गावस्कर को यह बात थोड़ी खराब लगी, जिसे लेकर उन्होंने मैदान में भी थोड़ा गुस्सा दिखाया। बाद में जब गुंडप्पा वापस ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो दोनों में काफी बहस हुई।

सुनील गावस्कर की ससुराल कानपुर में है
सुनील गावस्कर कानपुर के दामाद के रूप में जाने जाते हैं। उनकी शादी कानपुर के एक चमड़े के उद्योगपति की बेटी मार्शनील गावस्कर (नी मेहरोत्रा) से शादी हुई है। बिरहाना रोड पर ही इनका ससुराल है।