बाबा रामदेव आज यानी 16 सितंबर 2022 को पतंजलि ग्रुप की 5 कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की योजना का ऐलान कर सकते हैं। पतंजलि ग्रुप आज नई दिल्ली में आज एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है। रामदेव अपनी आगे की योजना के बारे में विस्तार से बताने के लिए ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
इन कंपनियों के IPO लाने की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि मेडिसीन के अलावा पतंजलि लाइफस्टाइल के IPO लाने की योजना बना रहे हैं। बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स अभी एकमात्र शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है।
हालांकि, इस कंपनी का IPO रामदेव की अगुवाई में नहीं आया था। कुछ माह पहले तक रुचि सोया के नाम से लिस्टेड इस कंपनी को पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। यह कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड थी।
रुचि सोया को पतंजलि फूड्स किया
2019 में रुचि सोया को खरीदने के बाद इसी साल 2022 में बाबा रामदेव ने कंपनी का नाम रुचि सोया से बदलकर पतंजलि फूड्स किया है। पतंजलि ने जबसे कंपनी को खरीदा, तबसे रुचि सोया की किस्मत बदल गई है। दिवालिया होने की वजह से कंपनी शेयर बाजार से डिलिस्ट हो गई थी। फिर से 27 जनवरी को रि-लिस्ट हुई। वर्तमान में कपंनी का मार्केट कैप BSE में 49.20 लाख करोड़ रुपए पार कर गया है।
मोदी सरकार में रामदेव का रेवेन्यू तेजी से बढ़ा
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने फरवरी 2015 में योग से जुड़े चैरिटेबल ट्रस्ट की आय को सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया। इसका क्रेडिट रामदेव को दिया गया। 2017 की राएटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी के सत्ता में आने के बाद राज्य सरकारों के साथ लैंड डील में पतंजलि को 336 करोड़ रुपए की रियायत दी गई है। पतंजलि ने करीब 2 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया। इससे कंपनी के रेवेन्यू में तेजी से इजाफा हुआ। 2013-14 में कंपनी का मुनाफा 1,184 करोड़ था जो 2020-21 में बढ़कर 26 हजार 400 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।