बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दोनों इन दिनों अपनी फिल्म का पोस्ट प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में कपल को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया, जहां दोनों ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए। दोनों ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। इस दौरान रणबीर-आलिया के चेहरे पर फिल्म की सक्सेस की खुशी साफ दिखाई दे रही है। बता दे, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले हफ्ते में लगभग 174 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।