PM मोदी का जन्मदिन आज:प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से काशी कॉरिडोर तक की दीं सौगातें, अब सेंट्रल विस्टा की बारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोदी विकास का मॉडल लेकर देश की सत्ता में आए थे। ऐसे में हम आपको उनके सात उन प्रोजेक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके कारण उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इनमें से चार प्रोजेक्ट्स पर काम तब शुरू हुआ था, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे देशवासियों को कुछ न कुछ नया देते रहे हैं,

दोस्त ने सुनाए PM मोदी के किस्से:मुझसे कहा था- ऑफिस को ताला लगा दो, पार्टी का खर्च बच जाएगा; एक छोटे कमरे में बिताई रात

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री और इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने भास्कर के साथ कुछ यादगार किस्से साझा किए हैं।

72 साल के हुए PM नरेंद्र मोदी: 3036 दिन प्रधानमंत्री रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी; 8 साल में 67 विदेशी दौरे किए

72 साल पहले आज ही के दिन, यानी 17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ। गांधीनगर से 73 किलोमीटर दूर वडनगर में वो पैदा हुए थे। 7 अक्टूबर 2001 को 51 साल की उम्र में बिना विधायक बने ही मोदी गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री बने। 4 महीने बाद फरवरी 2002 में राजकोट-2 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक चुने गए। 22 सालों में 14 साल वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और अब 8 साल से प्रधानमंत्री हैं।