लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। किंग्स ने टाइगर्स को 3 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर ने 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए, जिसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। भीलवाड़ा की तरफ से यूसुफ पठान ने 28 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली।
मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मणिपाल टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ के 73 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। मोहम्मद कैफ ने 59 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 73 रन बनाए, इसके अलावा प्रदीप साहू 30 और शिवकांत शुक्ला ने 16 रनों का योगदान दिया।
भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से फिडेल एडवर्ड ने शानदार गेंदबाजी की और कोटे के 4 ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान इरफान पठान, मोंटी पनेसर और एस श्रीसंत को एक-एक विकेट मिला।
LIVE UPDATE
- कॉम्पटन 18 बॉल पर 18 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
- यूसुफ पठान ने क्रीज पर आते ही पहली बॉल पर छक्का जड़ दिया।
- तन्मय श्रीवास्तव 28 बॉल पर 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
- रविकांत शुक्ला 5 बॉल पर 1 रन बनाकर कैच आउट हुए।
- एसएस असोदनकर 8 बॉल पर 3 रन बनाकर कैच आउट हुए।
- सीजे एंडरसन शून्य पर LBW होकर पवेलियन लौटे।
- आरएल पवेल 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर कैच आउट हुए।
- एडवर्ड्स ने अपने पहले ओवर में एक और दूसरे ओवर में 2 विकेट झटके।
- 13 बॉल पर 17 रन बनाकर ताइबू LBW होकर पवेलियन लौटे।
- साहू ने श्रीसंत की गेंद पर मैच का पहला छक्का मारा।
- 19 बॉल पर 30 रन बनाकर साहू कैच आउट हो गए।
- 18वें ओवर के बाद बीच मैच में स्टेडियम की लाइट चली गई। इसके चलते 10 मिनट तक मैच रुका रहा।
-
मणिपाल टाइगर से मिले 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही, मात्र 7 रनों के स्कोर पर नमन ओझा 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए निक क्रम्पटन और तन्मय श्रीवास्तव ने 46 रनों की साझेदारी की, क्रम्पटन ने 18 और श्रीवास्तव ने 28 रन बनाए।
इसके बाद आखिरी ओवर में भीलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए 12 रनों की आवश्यकता थी और आखिरी ओवर में टीनो बेस्ट ने पहली गेंद पर सिक्स, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगा, अपनी टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
- भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया था। मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह की टीम बैटिंग कर रही है। इससे पहले शाम 4 बजे दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड पर प्रैक्टिस के लिए उतरे थे। भीलवाड़ा के श्रीसंत ने जबरदस्त बॉलिंग कर बैट्समैन को छकाया। इरफान पठान ने गेंदबाजों को बॉलिंग के टिप्स दिए। दोनों टीमों के लिए खिलाड़ी जीत के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।
- स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़
स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर पर दर्शकों की भीड़ लगी हुई है। स्टेडियम के अंदर जाने वालों की लंबी लाइन है। पुलिस प्रशासन व्यवस्था को संभालने में जुटे हैं। लीजेंड्स लीग के दूसरे चरण के मुकाबलों की आज से शुरुआत हो रही है। स्टेडियम में 18 से 21 सितंबर के बीच 3 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। - अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स टीम रविवार शाम लखनऊ पहुंची। एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली टीम 19 सितंबर को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने दूसरे लीग मैच में हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगी। टीम में क्रिस गेल, डेनियल विटोरी, पार्टिव पटेल, ग्रीम स्वान और अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।
- तीसरे और अंतिम मैच में 21 सितंबर को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला होगा। 20 सितंबर को खिलाड़ी रेस्ट करेंगे। शनिवार को मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे थे। सभी खिलाड़ी होटल हयात में रुके हुए हैं।
- ऐसे फाइनल में पहुंचेंगी टीमें
लीग के अंत में शीर्ष दो टीमें 2 अक्टूबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में क्वालीफाइंग मैच खेलेंगी। इसमें विजेता टीम सीधे 5 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचेगी। हालांकि, क्वालीफाइंग मैच में हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें 3 अक्टूबर को तीसरे स्थान की टीम से एलिमिनेटर में भिड़ना होगा। लीग में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। -
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर होगा मैच का प्रसारण
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच का प्रसारण होगा। साथ ही डिज्नी+हॉट स्टार पर चार भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है। - लीजेंड्स लीग में खेले जाएंगे 15 मैच
इस सीरीज में 15 मैच खेले जाएंगे। यह मैच कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर में खेला जाएगा। इस लीग में 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इस बार लीग में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें मणिपाल टाइगर्स, गुजरात ज्वाइंट्स, भीलवाडा किंग्स, इंडिया कैपिटल शामिल हैं। -
इकाना में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी 6 नवंबर 2018 को की गई थी। तब यहां टी-20 मैच खेला गया था। इसके साथ इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था।स्टेडियम में एक साथ 40 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम में 9 पिच हैं। करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में एक हजार कार और 5 हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है। करीब 530 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में 4 VIP लाउंज बनाए गए हैं।