‘कुबूल है’ और ‘इश्कबाज’ फेम निशी सिंह का लंबी बिमारी से जूझने के बाद रविवार (18 सितंबर) को निधन हो गया। निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बेड रेस्ट पर थीं। 17 सितंबर की रात को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर दोपहर 3 बजे उनका निधन हो गया।
निशी को खाना खाने में भी हो रही थी समस्या
निशी के पति संजय सिंह हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘फरवरी 2020 को उन्हें दूसरा स्ट्रोक आया था, जिससे वो ठीक हो रही थीं। हालांकि इस साल मई में उन्हें फिर से एक स्ट्रोक आया और उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। पिछले कुछ हफ्तों से गले में इंफेक्शन की वजह से उन्हें खाने में दिक्कत हो रही थी। वो खाने में केवल लिक्विड डाइट ही ले रही थीं। हमने तीन दिन पहले ही उनका 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। वो बात तो नहीं कर पा रही थीं, लेकिन बहुत खुश लग रही थीं।’
बेटी ने निशी की देखभाल करने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी थी
संजय ने आगे बताया, ‘जिंदा रहने के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया। दोपहर में करीब 3 बजे उनका निधन हो गया। सबसे बड़ी तकलीफ ये है कि हम 32 साल से एक साथ थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, तब भी वो मेरे साथ थीं। अब मेरे बच्चों (21 साल का बेटा और 18 साल की बेटी) के अलावा मेरे पास कोई नहीं है, जिसे मैं फैमिली कह सकूं। मेरी बेटी ने मां की देखभाल के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी।’
सेलेब्स ने की हमारी फाइनेंशिय मदद
संजय ने कहते हैं कि इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने उनकी फाइनेंशियली मदद की थी। इनमें रमेश तौरानी, गुल खान, सुरभि चंदना और CINTAA का नाम शामिल है। निशी की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया था। निशी ‘इश्कबाज’, ‘कबूल है’, ‘तेनाली रामा’ और ‘हिटलर दीदी’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं।