कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच आज विपक्ष की बैठक होगी। बैठक में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट की लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही आलाकमान के पक्ष में सिंगल लाइन प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
बैठक से पहले कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी समेत राज्य के कई नेताओं ने PCC डेलिगेट चुने जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर शिकायत की है कि ज्यादातर डेलिगेट भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के लोग हैं। किसी एक ही नेता के करीबी लोगों को डेलिगेट बनाया जाना सही नहीं है।
सूची में 180 से ज्यादा नाम
जारी होने वाली सूची में 180 से ज्यादा नाम शामिल होने की संभावना है। आरोप यह भी हैं कि इस सूची में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों की संख्या ज्यादा है।
हुड्डा के आवास पर 3 बजे बैठक
बैठक हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ आवास पर 3 बजे से शुरू होगी। इसके बाद 4 बजे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस वार्ता में बैठक के बारे में जानकारी देंगे।
इन नामों की हो सकती घोषणा
सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद से कांग्रेस नेता लखन सिंगला, तिगांव से ललित नागर, फरीदाबाद (शहरी क्षेत्र ) से बलजीत कौशिक, फरीदाबाद (ग्रामीण क्षेत्र) से योगेश धींगरा, बल्लभगढ़ से प्रियंका अग्रवाल, एनआईटी क्षेत्र से जगन डागर, बड़खल से विजय प्रताप सिंह पृथला से रघुवीर तेवतिया, मोहना से तरुण तेवतिया, सराय क्षेत्र से नंदकिशोर, पलवल ग्रामीण से करण सिंह दलाल और पलवल शहर से राजेश्वर गर्ग, होडल से उदयभान और हथीन से मोहम्मद इसराइल के नाम की घोषणा हो सकती है।