अंबाला नग्गल थाने में मारपीट का मामला:पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार; तीसरा अभी फरार; SP ने जारी किए जांच के आदेश

हरियाणा के नग्गल थाना (अंबाला) में युवकों के साथ मारपीट करके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों की पहचान गांव सकराहों निवासी रामकुमार व प्रदीप उर्फ पादी के रूप में हुई है। पुलिस आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

SP जशनदीप सिंह रंधावा ने नग्गल थाना परिसर में हुई मारपीट की घटना पर संज्ञान लिया है। SP ने कहा कि नग्गल थाना में मारपीट की वीडियो उनके संज्ञान में आई है। इसकी इंक्वायरी करने के आदेश जारी किए हैं। मामले में अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अमल में लाई जा रही है।

रविवार को लड़ाई झगड़े के बाद समझौता कराने नग्गल पुलिस थाना पहुंचे गांव सकराहों निवासी रामकुमार, प्रदीप उर्फ पादी व नछत्तर सिंह ने दूसरे पक्ष के गांव बिशनगढ़ निवासी मंगू व सुनील के साथ मारपीट की थी। युवकों की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 323, 506 व 160 के खिलाफ केस दर्ज किया।

तीसरे आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

नग्गल थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रामकुमार व प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। SHO ने कहा कि जिस वक्त थाना परिसर में झगड़ा हुआ, उस वक्त संतरी थाने में अंदर किसी काम से गया था। पीछे से एक पक्ष ने दूसरे पर हमला बोल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी जल्द काबू किया जाएगा।