लीजेंड्स लीग खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के कमरे में सोमवार को सांप निकल आया। इसे देखकर वे डर गए। जॉनसन लखनऊ के होटल ताज में रुके हुए हैं। 48 साल के पूर्व गेंदबाज ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सांप के फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘लखनऊ में स्टे करना इंट्रेस्टिंग रहा।’
उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा कि यह उनके कमरे के दरवाजे के पास था। उन्होंने इसके साथ ही क्रिकेट फैंस से यह भी सवाल किया कि क्या कोई जानता है यह किस प्रकार का सांप है? जॉनसन के पूर्व साथी ब्रेट ली और साउथ अफ्रीका के वार्नोन फिलेंडर ने भी कमेंट किया है।
गुजरात ने जीता मुकाबला
गुजरात जायंट्स ने मणिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से हराया। गुजरात ने पहले गेंदबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स को 120 रनों पर रोक दिया। इकाना स्टेडियम में गुजरात जायंट्स की ये लगातार दूसरी जीत है, जबकि मणिपाल की लगातार दूसरी हार है।