सोनाली हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआइ को जांच सौंपे जाने से पहले सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस को अपना कबूलनामा दिया था जिसमें उसने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। गोवा पुलिस को सौंपे बयान में सुधीर सांगवान का दावा है कि सोनाली फोगाट के कहने पर ही उसने वेटर से एमडीएमए ड्रग्स मंगवाई थी।
इतना ही नहीं, कर्लीज क्लब जाने से पहले सोनाली, सुखविंदर और उसने खुद वो ड्रग्स नाक के जरिये ली थी। इसके बाद सोनाली फोगाट सुधीर के साथ एक स्कूटर पर बैठकर होटल लियोनी से कर्लीज क्लब तक गई थी जबकि सुखविंदर दूसरे स्कूटर पर उनके साथ गया था। इतना ही नहीं, कर्लीज होटल में सुधीर-सुखविंदर के साथ केक काटती दिखी युवतियों की पहचान भी हो गई है। उसमें एक युवती वायना सुखविंदर की महिला मित्र है जो एक एयरलाइंस में एयरहोस्टेस है और दूसरी युवती वायना की सहेली है।
नशे के कारण कपड़ों में ही कर दिया था शौच
सुधीर सांगवान का कहना है कि कर्लीज में उन्होंने बीयर, ओरेंज जूस काकटेल और एक केक मंगवाया था। जिसके बाद रात एक बजे वो सोनाली को साथ लेकर डांस फ्लोर पर गया था। जहां पहले ड्रग्स और बाद में शराब पीने के कारण सोनाली की तबियत ज्यादा बिगड़ी। दैनिक जागरण के पास सुधीर सांगवान के इस कबूलनामे की एक प्रति भी है। डांस करते हुए दो बार बिगड़ी तबियत, एक बार कपड़ों में ही शौच कर दिया, फिर भी वहीं बिठाए रखा सोनाली को गोवा पुलिस को दिए गए।
बयान में सुधीर सांगवान ने बताया है कि शराब पीनेे के बाद जब डांस करने गए तो दो बार सोनाली फोगाट की तबियत बिगड़ी और सोनाली ने उसे वाशरूम ले जाने के कहा। वहां पर सोनाली ने पहली बार उल्टी की और वापिस लौट आई। लेकिन दूसरी बार उसने कहा कि तबियत ज्यादा बिगड़ रही है और दोबारा वाशरूम लेकर गया तो वो वहां बैठ गई और कपड़ों में ही शौच कर दिया। सुधीर ने अपने कबूलनामे में कहा है कि सोनाली को उसने साफ किया तो सोनाली ने उसे कहा कि उसे नशा ज्यादा हो गया है और चल नहीं पाएगी। जिसके चलते वो दो घंटे तक वाशरूम में बैठे रहे और वो सोनाली को पानी पिलाता रहा।
कबूलनामे में पर भी उठे सवाल, खुद घिरता नजर आया सुधीर सांगवान
1. सुधीर का दावा है कि सोनाली की इच्छा थी एमडीएमए ड्रग्स लेने की तो क्या वो लोग पहले भी लेते रहते थे ड्रग्स ।
2. सुधीर को पता था कि सोनाली ने ड्रग्स ली हुई है और इसके बावजूद शराब और बीयर दोबारा मंगवाकर क्यों पिलाई गई।
3. सोनाली की तबियत इतनी बिगड़ी थी कि कपड़ों में शौच हो गया, इसके बावजूद उसे अस्पताल की बजाए रिसोर्ट लेकर क्यों गया।
4. जब सुधीर को शुरू से पता था कि ड्रग के कारण तबियत बिगड़ी तो शुरूआत में परिवार को हार्टअटैक क्यों कहा गया।
5. पहली बार रात ढाई बजे सुधीर को पता लग गया कि सोनाली को ओवरडोज हो गया तो सुबह छह बजे तक कर्लीज में क्यों रूके रहे
गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट हत्याकांड की केस डायरी के साथ ही सुधीर सांगवान द्वारा दिए गए बयान की एक प्रति भी सीबीआइ को हेंडओवर की है। लेकिन सीबीआइ टीम ने सुधीर और सुखविंदर से पूछने के लिए अपने अलग सवालों की सूची तैयार कर ली है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सीबीआइ टीम इस मामले में सुधीर सांगवान व सुखविंदर का रिमांड लेकर उनसे इस मामले से जुड़े कई सवालों के जवाब जानने का प्रयास करेगी।