Karnataka Hijab Row: जनता दल सेक्युलर के नेता ने ‘पल्लू’ और ‘हिजाब’ को बताया एक जैसा, देखें वीडियो

देश में इस समय हिजाब को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी यह मामला चल रहा है। इसी बीच, जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम (C M Ibrahim) भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि ‘पल्लू’ और ‘हिजाब’ एक जैसा है।

हिजाब’ हो या ‘पल्लू’ एक ही है- इब्राहिम

जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ‘पल्लू’ पहनती थीं, यहां तक कि भारत की राष्ट्रपति भी पल्लू पहनती हैं। यह भारत की संस्कृति है। क्या वह ‘घूंघट’ PFI की साजिश है? ‘हिजाब’ हो या ‘पल्लू’, एक ही है।

सुप्रीम कोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने से इनकार करने वाले उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई कर रहा है। राज्य सरकार की ओर से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उस आदेश को प्रस्तुत किया जिसमें सिफारिश की गई थी कि सभी छात्र शिक्षण संस्‍थान द्वारा निर्धारित पोशाक पहनेंगे।

सालिसिटर जनरल ने कहा कि इस्लामिक देशों में भी हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ईरान में भी हिजाब को लेकर हंगामा हो रहा है। हिजाब से हमें कोई परेशानी नहीं है। बस बात सिर्फ यह है कि स्कूल में ड्रेस सभी की एक जैसी होनी चाहिए।