पंजाब के गवर्नर द्वारा विधानसभा के स्पेशल सेशन की मंजूरी वापस लिए जाने से खफा AAP आज विधानसभा में एकजुट हो गई है। आप के सभी मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। वहीं सुनील जाखड़ ने इस एकजुटता को असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है।
बता दें कि विधानसभा में जुटकर AAP के सभी मंत्री और विधायक आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान AAP मॉक टेस्ट भी कर सकती है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्यपाल ने यह फैसला केवल 3 विधायकों के कहने पर लिया है, जबकि स्पेशल सेशन पूरी कैबिनेट द्वारा बुलाया गया था। नियमावली के किस सेक्शन में सरकार को ऐसा करने से रोका गया है? भगवंत मान ने AG ऑफिस से कानूनी राय ली है और अब सरकार जल्द ही कोई कदम उठाएगी।
भाजपा पंजाब सरकार गिराने के लिए विधायक खरीदने में लगी है। जब मध्य प्रदेश की सरकार गिराई थी, तब राजस्थान सरकार ने भी अपना बचाव करने के लिए विधानसभा में विश्वास मत पेश किया था। कांग्रेस के जो नेता AAP को सेशन नहीं बुलाने का ज्ञान दे रहे हैं, वे यह बताएं कि मध्य प्रदेश में अशोक गहलोत ने किस सेक्शन के तहत प्रस्ताव पेश किया था। अरोड़ा ने विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा पर जेड सुरक्षा लेने के लिए अमित शाह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। वहीं पार्टी की चीफ व्हिप बलजिंदर कौर पंजाब विधानसभा कमेटी रूम में सुबह 9 बजे पहुंचने के लिए सभी विधायकों को लेटर जारी कर चुकी है।
बेवजह विश्वास मत लाया जा रहा: जाखड़
कांग्रेस नेता संदीप जाखड़ ने AAP द्वारा पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन को लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना बताया। उन्होंने कहा कि AAP के पास कुल 92 विधायक हैं और विपक्ष को AAP के अल्पमत में होने की कोई आशंका नहीं है तो बेवजह विश्वास मत किन्हीं कारणों से लाया जा रहा है। अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव का फायदा लेने के मकसद से AAP यह ड्रामा रचने में जुटी है।
संदीप जाखड़ ने कहा कि AAP ने पंजाब में गुड गवर्नेंस और जनहित में फैसले लेने के दावे किए थे, लेकिन पंजाब में कानून व्यवस्था से लेकर हर पड़ाव पर विफल रही है। जर्मनी से लौटे CM भगवंत मान पर कई आरोप हैं कि उन्हें फ्लाइट से क्यों उतारा गया? इस संबंध में भी उन्होंने आप से जवाब मांगा और कहा कि यदि स्पष्टीकरण देना है तो ऐसे मामलों पर दें। बेवजह स्पेशल सेशन बुलाने का कोई मतलब नहीं बनता।
CM भगवंत मान ने बलाई कैबिनेट मीटिंग
पंजाब की राजनीति में AAP के विधानसभा का स्पेशल सेशन रद्द होने का मामला पूरी तरह गर्मा चुका है। इसके संबंध में CM भगवंत मान ने कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई है। इसमें AAP के मंत्री आगामी रणनीति पर चर्चा कर एक्शन प्लान तैयार करेंगे। AAP द्वारा भाजपा के फैसले पर पलटवार करने पर चर्चा की जाएगी।
गवर्नर के फैसला वापस लेने संबंधी आदेश
पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि केवल विश्वास प्रस्ताव को साबित करने के लिए स्पेशल सेशन बुलाने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है। बता दें कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, विधायक सुखपाल सिंह खैहरा और विधायक एवं पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सेशन बुलाने पर सवाल उठाए थे।
भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया था
ब के CM भगवंत मान ने वीडियो जारी कर कहा था- लोगों का भरोसा कितना मजबूत है, यह कानूनी रूप से दिखाने के लिए 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने का फैसला लिया गया। बीते दिनों लोगों ने देखा कि लोटस ऑपरेशन के तहत किस प्रकार भाजपा के लोगों ने AAP के विधायकों से संपर्क कर उन्हें पैसे और अन्य प्रकार के लालच दिए।