बड़ी लापरवाही:सड़कों पर हुए गड्‌ढों को भरने का काम नगर निगम का, कर रही पुलिस, नजर नहीं आ रहे निगम कर्मचारी व अधिकारी

भ्रष्टाचार और लापरवाही का अड्डा बन चुका नगर निगम अब सड़कों पर बने गड्‌ढे की भराई तक नहीं करवा पा रहा है। इसका खामियाजा शहरवासियों को भोगना पड़ रहा है। दो दिन में शहर में हो रही मूसलाधार बारिश से हुए जलभराव के कारण शहर की कई सड़कों पर गड्‌ढे बन गए हैं।

शहर की वीआईपी सड़क कही जाने वाली सेक्टर डीसी आवास वाली रोड पर इतने गड्‌ढे हो गए हैं कि समझ नहीं आ रहा गड्‌ढे में सड़क बनी है या फिर पूरी सड़क ही गड्‌ढा बन गया है। जो काम नगर निगम को करना चाहिए अब वह पुलिस कर रही है। शुक्रवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। चौकी में तैनात पुलिसकर्मी गड्‌ढों को भरने में लगे रहे ताकि इसकी वजह से किसी की जान न जाए।

बता दें कि सेक्टर 15 वाली रोड वीआईपी रोड मानीजाती है। क्योंकि इसी रोड पर ही डिवीजनल कमिश्नर से लेकर डीसी व अन्य न्यायिक अधिकारियों के आवास हैं। यह सड़क वर्षों से टूटी पड़ी है लेकिन न तो इसकी मेंटिनेंस कराई जा रही है और न ही गड्‌ढों को भरवाया जा रहा है। बारिश ने इसकी हालत और खराब कर दी। शहर में हुए जलभराव और गड्‌ढों से परेशान लोग नगर निगम प्रशासन को गालियां देने से नहीं थक रहे। शहरवािसयों का कहना है कि लोग निगम को प्रॉपर्टी टैक्स, विकास शुल्क समेत तमाम टैक्स अदा करते हैं और बदले में शहरवासियों को मिलता है जलभराव व गड्‌ढ्ा युक्त सड़कें। लोगों का कहना है कि नगर निगम सोमनाथ मंिदर बन गया है। यहां के अधिकारी व कर्मचारी महमूद गजनी बनकर लूटने में लगे हैं।

डीसी व डीसीपी फील्ड में, एमसीएफ अफसर गायब

जलभराव से पूरे शहर में हाहाकार मचा है। डीसी विक्रम सिंह, डीसीपी नितीश अग्रवाल समेत अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी फील्ड में उतरकर समस्या का हल निकालने में लगे हैं। शुक्रवार को डीसी शहर के कई हिस्सों का दौरा किया लेकिन नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारी कहीं नजर नहीं आए।