उत्तराखंड के संन्यासी अखाड़े ने अविमुक्तेश्वरानंद को नया शंकराचार्य मानने से इनकार किया

संन्यासी अखाड़े ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वर को ज्योतिष पीठ का नया शंकराचार्य मानने से इनकार कर दिया है। गुजरात की द्वारका-शारदा पीठ और उत्तराखंड की ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य का 11 सितंबर को उनके आश्रम में निधन हो गया था। इसके बाद स्वामी स्वरूपानंद की वसीयत के आधार पर अविमुक्तेश्वरानंद को नया शंकराचार्य घोषित किया गया।

इसे लेकर निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने दावा किया है कि अविमुक्तेश्वरानंद की नियुक्ति नियमों के खिलाफ जाकर की गई है। शंकराचार्य की नियुक्ति की एक प्रक्रिया होती है जिसका पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि नए शंकराचार्य की नियुक्ति की रणनीति बनाने के लिए सभी सात अखाड़े जल्द ही बैठक करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में PM मोदी आज ‘युवा सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के मंडी में ‘युवा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। इस रैली में प्रदेश भर से 1 लाख युवा पहुंचेंगे। इसमें 40 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति नहीं होगा।

भारत समेत 34 देशों ने UN सिक्योरिटी काउंसिल की कार्यवाही में सुधार की मांग की

संयुक्त राष्ट्र सभा में सुधारों को लेकर भारत समेत 34 देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि अमेरिका को बहुत जल्द व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है। काउंसिल की कार्यवाही में विकासशील देशों की महत्वाकांक्षाएं और दृष्टिकोण झलकना चाहिए।

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, 30 सितंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रोसेस 30 सितंबर तक चलेगी। 1 अक्टूबर को नॉमिनेशन की जांच की जाएगी और उसी दिन वैलिड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी।

उम्मीदवारी वापस लेने के लिए आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। अगर एक से अधिक कांग्रेस नेता ने नामांकन दाखिल किया तो 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

अंडमान-निकोबार और चिली में भूकंप, दोनों जगह 6.1 रही तीव्रता

अंडमान-निकोबार द्वीप और दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोनों जगह भूकंप की तीव्रता 6.1 रही। अंडमान निकोबार में भूकंप रात करीब 2.30 बजे आया था। वहीं, चिली में भूकंप 4.30 बजे आया। दोनों जगह भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

बारिश के कारण मेरठ, नोएडा, अलीगढ़ समेत UP के कई जिलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल

यूपी के 37 शहरों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। प्रयागराज में भी आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल भी बारिश होने के आसार हैं। बारिश के चलते मेरठ, नोएडा, अलीगढ़ समेत UP के कई जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की महिला क्रिकेट टीम लंदन के लॉर्ड्स में आज खेलेगी तीसरा वनडे मैच

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर आज खेलेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे वनडे में 88 रनों से हराया। तीसरा वनडे आज होगा। इंडियन टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी।