US स्कूलों में पुलिस तैनात:मास शूटिंग की बढ़ती घटनाओं के बाद लिया गया फैसला; बच्चे खुद को कैद में समझ रहे

अमेरिका के स्कूलों में मास शूटिंग की घटनाओं के बाद वहां पुलिस तैनाती की गई है। हालांकि, कुछ स्कूलों में इसका बच्चों पर विपरीत असर भी देखने को मिल रहा है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के एक शोध में सामने आया है कि अधिक पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था को देख कर बच्चे स्कूल को जेल समझने लगते हैं। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। कई बच्चों ने स्कूल आना ही कम कर दिया है।

ऐसे बच्चे स्कूल पास करने के बाद कॉलेज में दाखिला नहीं लेते और अपनी शिक्षा को आगे जारी नहीं रखते। स्कूल में ज्यादा सुरक्षा होने पर बच्चों की पढ़ने और सीखने की इच्छा में कमी आती है। बच्चे मानते हैं कि इतनी सुरक्षा और निगरानी के बीच स्कूल का अनुभव परेशान करने वाला हो जाता है। शोध में शामिल ओडिस जॉनसन के मुताबिक, बच्चों में स्कूल जाने से भय पैदा हो रहा है।

अश्वेत बच्चों पर ज्यादा निगरानी रखते हैं पुलिसकर्मी
शोध के मुताबिक, पुलिसकर्मी स्कूलों में अश्वेत बच्चों पर अन्य बच्चों की तुलना में चार गुना ज्यादा निगरानी रखते हैं। स्कूल में बच्चों को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाता है और ड्रग टेस्टिंग भी की जाती है। इस सब का बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाओं से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

18 साल के स्टूडेंट ने पहली गोली दादी को मारी, फिर स्कूल पहुंचकर 19 बच्चों समेत 21 की जान ले ली

अमेरिकी राज्य टेक्सास से दिल दहलाने वाली खबर आई। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 19 स्टूडेंट और 2 टीचर की मौत हो गई। फायरिंग में 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। हमलावर ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी है। उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।

बच्चों की सलामती के लिए एक-दूसरे के गले लगकर रोते रहे; मां बोली- अब बच्चे को कभी स्कूल नहीं भेजूंगी​​​​​​​​​​​​​​

अमेरिका के टेक्सास राज्य में हुई फायरिंग में 19 स्कूली बच्चों समेत 2 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 13 बच्चों समेत स्कूल के स्टाफ और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है।