बाजारों में लौटेगी बहार:त्योहारों में बीते साल से डेढ़ गुना ज्यादा खर्च करेंगे 65% परिवार, मॉल में 20% बढ़ेगी आवाजाही

इस साल त्योहारों में हर तीन में से एक परिवार ने 10 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करने की योजना बनाई है। कम्युनिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाेकल सर्कल्स की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से करीब आधे स्टोर, मॉल और बाजार से खरीदारी करेंगे। इसके चलते स्टोर-मॉल में आवाजाही (फुट फॉल) 20% बढ़ने का अनुमान है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल त्योहारों में बीते साल के त्योहारी सीजन में हुए खर्च के मुकाबले करीब 52% ज्यादा खर्च किए जाएंगे, लेकिन कोविड से पहले यानी 2019 में हुए खर्च के मुकाबले 13% कम खर्च होगा। अच्छी बात ये है कि सर्वे में शामिल 65% परिवारों ने कहा कि उन्होंने त्योहारों में 2,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक खर्च करने की तैयारी कर रखी है। इस सर्वे में 362 जिलों के 58,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

1 लाख रुपए से ज्यादा तक खर्च करेंगे 33% परिवार
लोकलसर्कल्स के संस्थापक और चेयरमैन सचिन तापड़िया ने कहा कि इन त्योहारों में 33% परिवार 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए से ऊपर तक खर्च करने को तैयार हैं। लेकिन, 35% परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास त्योहारों में अतिरिक्त खर्च के लिए पैसे नहीं हैं।

कार से लेकर ग्रॉसरी तक की खरीदारी