RRB NTPC Admit Card 2021: प्रवेश पत्र जारी, एनटीपीसी फेज 2 परीक्षा के लिए ऐसे करें डाउनलोड, 27 लाख देगें फेज 2 परीक्षा

RRB NTPC Phase 2 CBT 1 Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) आज 12 जनवरी 2021 को नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती (सीईएन 01/2019) के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा 35 हजार पदों के लिए सेलेक्शन राउंड 1 के अंतर्गत कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 16 जनवरी 2021 से आयोजित की जानी है। दूसरे चरण में 27 लाख उम्मीदवार एनटीपीसी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। आरआरबी द्वारा एनटीपीएसी भर्ती के लिए लगभग 1.25 करोड़ आवेदनों को देखते हुए सीबीटी 1 का चरणबद्ध आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 23 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे।

ऐसे कर पाएंगे आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड

इस शनिवार से आरंभ होने वाली एनटीपीसी फेज 2 सीबीटी 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद प्रवेश पत्र के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपने विवरण (अप्लीकेशन नंबर, आदि) भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने का बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए ऑनलाइन प्रिंट किये गये एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।

परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होने हैं आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पहले के जारी नोटिस के अनुसार विभिन्न चरणों मे सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले जारी किये जाएंगे। दूसरे चरण में जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 जनवरी को होनी है वे आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसी प्रकार अगली तिथि के लिए एडमिट कार्ड भी 4 दिन पहले डाउनलोड किये जा सकेंगे।