कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 21 सितंबर को उनका निधन हो गया। इस मौके पर 25 सितंबर को उनकी फैमिली ने मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन टेंपल में प्रेयर मीटिंग रखी। बॉलिवुड समेत टीवी इंडस्ट्री और पॉलिटिक्स इंडस्ट्री के कई लोग इस प्रेयर मीट में शामिल हुए। इस मौके पर कॉमेडियन कपिल शर्मा, कीकू शारदा और भारती सिंह दिवंगत कॉमेडियन को श्रद्धांजली देने पहुंचे। वीडियो में भारती और कपिल दोनों ही बेहद रुआंसे दिखे। इस वक्त दोनों सितारों के लिए मीडिया कर्मियों से भी बात करना मुश्किल हो रहा था। साथ ही कीकू भी वीडियो बेहद भावुक नजर आए। इन तीनों के अलावा प्रेयर मीट में नील नितिन मुकेश, सुनील पाल, एहसान कुरैशी और सैलेष लोढ़ा भी शामिल रहे। कपिल भारती और कीकू का यह वीडियो देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो रहे हैं।
बता दें 22 सितंबर को राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध श्मशान में किया गया। उनके बेटे और भाई ने मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके उनके परिवार और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भीड़ जमा हुई।