केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, 9 अक्टूबर को रांची में और 11 अक्टूबर को दिल्ली में वनडे मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 28 सितंबर से दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है।
सैमसन टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। वनडे सीरीज के लिए IPL-2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा स्टार को भी मौका मिल सकता है। उनके बारे में आप इस खबर में आगे पढ़ेंगे।
अचानक संजू पर क्यों मेहरबान हो रहा है BCCI
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल भी शामिल होंगे। ऐसे में शिखर धवन को टीम का कप्तान और संजू सैमसन को उपकप्तान बनाया जा सकता है। संजू ने अपनी कप्तानी में भारत-ए को न्यूजीलैंड-ए के ऊपर अनऑफिशियल वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई थी।
14 महीने में सिर्फ 7 वनडे खेल पाए हैं संजू
संजू सैमसन ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। तब से अब तक उन्हें सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। इन सात मैचों में उन्होंने 44 की औसत से 176 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 101.14 का रहा है।
संजू को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने को लेकर BCCI सेलेक्टर्स की काफी आलोचना हुई थी। संजू ने अब तक 16 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें उन्होंने 21.14 की औसत से 296 रन बनाए हैं।
रजत पाटीदार को मिल सकता है मौका
IPL 2022 और फिर न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हो सकता है।
पाटीदार ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में दो मैचों में दो शतकों की मदद से 319 रन बनाए थे। उनका औसत 106.33 का रहा था। पाटीदार हालांकि अनऑफिशियल वनडे सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। दो मैचों में उन्होंने 65 रन बनाए थे।