अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का CM ने किया उद्घाटन:40 फीट ऊंची और 14 टन भारी वीणा लगी; PM मोदी देंगे संदेश

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण बुधवार को सीएम योगी ने किया। उनके साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे। लता मंगेशकर के भतीजे और बहू भी रहे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे।

समारोह को लेकर चौक और कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क को सजाने का काम मंगलवार को दिनभर जारी रहा।

लता के भतीजे और बहू भी रहे मौजूद

लता मंगेशकर की आज 93वीं जयंती है। लोकार्पण से पहले लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर और बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत किया गया। लता के गाए भजनों की प्रस्तुति महाराष्ट्र की गायिका सावनी रविंद्र ने दी।
लता मंगेशकर चौक के कंस्ट्रक्शन को दिखाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसको 30 दिन में करीब 8.50 करोड़ की लागत से बनाया गया है। अयोध्या शोध संस्थान से प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के 11 पुस्तकों का विमोचन भी होना है।
आगे आपको लता चौक की खासियत बताते हैं…
  • 8.50 करोड़ से लता मंगेशकर चौक का निर्माण हुआ है।
  • स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के भजन गूंजेंगे।
  • मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी।
  • वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
  • 14 टन वजनी वीणा को बनाने में 70 लोग लगे।
  • कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में वीणा बनी।
  • इस पर सरस्वती व मोर के चित्र उकेरे गए हैं।
  • पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने वीणा की डिजाइन बनाई है।
  • वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित हैं।
  • लता के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।

चौक पर कल्चरल इंवेंट्स भी हाेंगे

  • 8.50 करोड़ से लता मंगेशकर चौक का निर्माण हुआ है।
  • स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के भजन गूंजेंगे।
  • मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी।
  • वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
  • 14 टन वजनी वीणा को बनाने में 70 लोग लगे।
  • कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में वीणा बनी।
  • इस पर सरस्वती व मोर के चित्र उकेरे गए हैं।
  • पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने वीणा की डिजाइन बनाई है।
  • वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित हैं।
  • लता के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।

चौक पर कल्चरल इंवेंट्स भी हाेंगे

चौक का उद्घाटन 28 सिंतबर की सुबह 11 बजे किया गया। लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन में सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां लता मंगेशकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे, साथ में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्‌डी भी होंगे।

संतों के साथ मुलाकात
राम कथा पार्क में संतों के साथ CM योगी दोपहर में मुलाकात करेंगे। दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद सीएम राम कथा पार्क से रवाना होंगे। इसके बाद यहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

रूट डायवर्जन भी पढ़िए

  • बड़े वाहनों की एंट्री 2 स्पॉट पर रोकी गई है।
  • आज सरयू के पुराने पुल के आगे बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • वहीं बाईपास पेट्रोल पंप के आगे से अयोध्या में बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।