सीमा पुलिस में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्तियां:फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन, 1 अक्टूबर तक करें अप्लाई

भारतीय सीमा की रक्षा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कांस्टेबल के 108 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के साथ मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कॉन्स्टेबल (बढ़ई) : 56 पद
  • कॉन्स्टेबल (राजमिस्त्री) : 31 पद
  • कॉन्स्टेबल (प्लम्बर) : 21 पद
  • कुल पदों की संख्या : 108

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

योग्यता

इन पदों के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु-सीमा 17 सितंबर, 2022 तक न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन?

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर, उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • उम्मीदवारों को फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।