चंडीगढ़ पुलिस द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक करें आवेदन

चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, पुलिस द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख – 27 सितंबर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख – 20 अक्टूबर 2022
  • शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 27 अक्टूबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 43 पद को भरा जाएगा। इनमें 27 पद पुरुषों व 16 पद महिला उम्मीदवारों के लिए तय किए गए हैं।

योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है।

उम्र सीमा

अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी : 800 रुपये

ओबीसी, ईडब्लूएस : 500 रुपये

आरक्षित वर्ग : शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।