MBBS Exam 2023:अगले सेशन से एग्जिट एग्जाम नहीं, पहले की तरह होगी एमबीबीएस और पीजी की परीक्षा

अगले सत्र से एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा की जगह एग्जिट टेस्ट नहीं होगा। एग्जिट परीक्षा में एक और वर्ष की देरी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एग्जिट परीक्षा की अवधि बढ़ाने के लिए एनएमसी के नियमों में जरूरी बदलाव कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एनएमसी एक्ट-2019 में लागू होने के तीन वर्ष बाद यानी 25 सितंबर-2022 के बाद आयोजित होने वाली एमबीबीएस की फाइनल ईयर की परीक्षा की जगह एग्जिट एग्जाम कराने का कानून बनाया गया था।

हालांकि अब तक नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने न तो सिलेबस तैयार किया और न यह स्पष्ट है कि परीक्षा कौन और कैसे कराएगा। लिहाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्ट में बदलाव करके तीन वर्ष से बढ़ा कर चार वर्ष कर दिया। ऐसा करने से एनएमसी को तैयारी के लिए एक वर्ष का अतिरिक्त समय मिल गया है।

एग्जिट एग्जाम सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए फाइनल ईयर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में जो रैंक आएगी उसी आधार पर पीजी में दाखिला होगा। परीक्षा पास करने के बाद प्रैक्टिस पंजीकरण की पात्रता होगी।

साथ ही विदेश में पढ़ाई करने वाले या वहां प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर यदि भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो उन्हें भी यही परीक्षा पास करनी होगी। दूसरी ओर, मंत्रालय एनएमसी में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) को विलय करने की तैयारी कर रहा है।