युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में करीब 8 हजार टीजीटी और जेबीटी टीचर की वैकेंसी भरी जा रही हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर और पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए भी खुशख़बरी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 110 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
आइए पहले बात करते हैं हरियाणा में निकली 7 हजार से ज्यादा टीजीटी के पदों के बारे में।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर रहा है 7471 टीजीटी पद
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने टीजीटी पदों पर बंपर भर्ती (HSSC TGT Recruitment 2022) निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी के कुल 7,471 पदों को भरा जाएगा। इन पदों (Haryana TGT Vacancy) पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे। कैंडिडेट ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 5 अक्टूबर 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख- 26 अक्टूबर 2022
- फीस भरने की आखिरी तारीख- 28 अक्टूबर 2022
ये है आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 18 र्ष से 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन (Haryana TGT Vacancy Notification 2022) पढ़ लें।
एजुकेशन क्वालिफीकेशन
टीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए आवश्यक है कि कक्षा 10 तक हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पास की हो। कैंडिडेट के लिए यह भी आवश्यक है कि HTET और STET में सफल होना चाहिए। हर पद के लिए विशिष्ट योग्यता भर्ती के नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी दी गई है।
एप्लीकेशन फीस
जो भी जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 150 रुपये देने होंगे। वहीं हरियाणा की महिलाओं को फीस के रूप में देने होंगे।
35 हजार तक होगी सैलरी
टीजीट पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को सैलरी के तौर पर 9,300 से 34,800 रुपये देय होंगे।
अब बताते हैं हिमाचल प्रदेश की डेढ़ हजार से ज्यादा वैकेंसी के बारे में। इन वैकेंसी पर अप्लाई करने की शुरुआत 30 सितंबर से हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश SSC के जरिए 1,647 पदों पर भर्ती
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर शिक्षा विभाग, पुलिस, एचआरटीसी और बिजली बोर्ड समेत 79 विभिन्न पोस्ट कोड में विभिन्न श्रेणियों के 1,647 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कर्मचारी चयन आयोग ने योग्य कैंडिडेट से 30 सितंबर से लेकर 29 अक्तूबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न श्रेणियों के पदों में आने वाले समय में विभागों के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2023 तक वृद्धि और कमी की जा सकती है।
ये रहेगा आवेदन शुल्क
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के पदों के लिए संबंधित श्रेणी से कोई योग्य कैंडिडेट नहीं मिलता है तो इन पदों को अनारक्षित श्रेणी के तहत भरा जाएगा। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये, दिव्यांग, आईआरडीपी, स्वतंत्रता सेनानी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 120 रुपये आवेदन शुल्क होगा। जबकि महिला, पूर्व सैनिकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएगा। ऑफलाइन और निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
हरियाणा और हिमाचल में हो रही भर्तियों के अलावा बैंक में भी नौकरियां निकली हुई हैं। आइए जानते हैं-
बैंक में नौकरी का शानदार अवसर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 110 पदों के लिए योग्य कैंडिडेट से एप्लिकेशन मांगे हैं। इन पदों में लॉ ऑफिसर, इकोनॉमिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, आईटी एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर सहित कई पोस्ट शामिल हैं। 17 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।