IND VS SA मैच के रिकॉर्ड्स:कोहली के टी-20 में 11 हजार रन पूरे; सूर्या सबसे कम गेंदों में एक हजारी बने

टीम इंडिया ने अपने घर में साउथ अफ्रीका से पहली टी-20 सीरीज जीत ली है। उसने तीन मुकाबलों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया।

यहां विराट कोहली ने टी-20 में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। 19वां रन बनाते ही कोहली के 11 हजार रन पूरे हो गए। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ऐसा कर चुके हैं। कोहली ने 49 रनों की पारी खेली। उनके 354 टी-20 मैचों में 11030 रन हो गए हैं। इसके अलावा इस मुकाबले कई रिकॉर्ड बनें। जानिए भारत-साउथ अफ्रीका मैच के कुछ रिकॉर्ड्स…

T20I में 49 रन पर नाबाद रहने वाले तीसरे बल्लेबाज कोहली
कोहली ने इस मैच में 1 रन से हाफ सेंचुरी बनाने से चूक गए हैं। वे भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं, जो टी-20 इंटरनेशनल में 49 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। उनसे पहले गौतम गंभीर 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं रैना भी 2016 में ऑस्ट्रेलिया में एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। वे भी 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

टी-20 में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए। ये टी-20 क्रिकेट में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने टी-20 में सबसे ज्यादा 260 रन 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर बनाए हैं। वहीं भारत का टी-20 दूसरा सवश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा है। भारत ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे। वहीं तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही रहा है। 2019 में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए हैं।

रोहित एक साल में T-20I में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान
रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में 37 गेंदों पर 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। इसके साथ ही उनके टी-20 में इस कलेंडर ईयर में 500 रन पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही हिटमैन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हो गए। रोहित ने इस साल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 27 की औसत से 540 रन बनाए हैं। इससे पहले रोहित ने साल 2018 में 19 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में दो शतक और 3 अर्धशतक की बदौलत 590 रन बनाए थे। रोहित का यह ओवरऑल 400वां टी-20 मैच था।

भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले के इन रिकॉर्ड पर भी नजर डालिए…

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में भारत की पहली टी-20 सीरीज जीत
  • सूर्या ने 31 इनिंग्स में 1 हजार रन पूरे किए, मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • सू्र्या ने किसी एक साल में किसी भी गैर ओपनर के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। सूर्या के 658 रन हो गए हैं। विराट ने 2016 में 641 रन बनाए थे।
  • विराट टी-20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ने ही बनाए हैं।