भारतीय एयरस्पेस से गुजर रहे एक ईरानी विमान में बम की सूचना मिली है। विमान में बम की जानकारी लाहौर एयरपोर्ट पर ATC ने दी है। बम की जानकारी मिलने पर विमान ने दिल्ली और जयपुर में लैडिंग की परमिशन मांगी, जिसे भारत सरकार ने इनकार कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को बम के बारे में इनपुट मिले थे, जिससे बाद विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई। यह विमान अभी चीन की ओर बढ़ रहा है। इसकी निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए हैं। इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
PM मोदी का हिमाचल दौरा, 5 अक्टूबर को बिलासपुर और कुल्लू जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर और कुल्लू जाएंगे। प्रधानमंत्री बिलासपुर में AIIMS का उद्घाटन करेंगे। कुल्लू में फोरलेन परियोजना के कुछ हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ भी करेंगे। इस दौरान भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा भी देखेंगे।
गुरुग्राम में बिल्डिंग डिमोलिश करने के दौरान हादसा, 3 मजदूर मलबे में फंसे
हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को बिल्डिंग डिमोलिश करते वक्त हादसा गया। यहां के उद्योग विहार फेज 1 में 3 मंजिला इमारत गिराने के दौरान कुछ मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड के अफसर ने बताया कि एक मजदूर को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, 3 मजदूर मलबे में फंसे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन ने बताया कि यह एक पुरानी इमारत थी, जिसे 26 सितंबर से ही तोड़ा जा रहा था। 2 मंजिल तोड़े जा चुके थे, लेकिन आखिरी हिस्सा ढह जाने से यह हादसा हुआ।
UP के भदोही में दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, 52 लोग झुलसे; 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार शाम को भीषण हादसा हो गया। यहां एक दुर्गा पंडाल में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल है। वहीं, 52 लोग झुलस गए। 33 की हालत गंभीर है। इन्हें वाराणसी के BHU रेफर किया गया है। हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे।
पुलिस के मुताबिक, आग उस समय लगी जब आरती की हो रही थी। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग जब तक बाहर निकलते, उससे पहले आग की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला। एक प्रत्यक्षदर्शी महिला बुद्धी ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी। इसके बाद पूरे पंडाल में फैल गई।
पंजाबी गायक अल्फाज पर हुआ जानलेवा हमला, सिंगर हनी सिंह ने दी जानकारी
पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मोहाली के एक रेस्तरां में मामूली झगड़े के बाद अल्फाज पर यह हमला किया गया है। गंभीर हालत में उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है। अल्फाज पर हमले की सूचना सिंगर हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करके दी है। मोहाली पुलिस ने बताया कि एक ढाबे के पास उनकी गाड़ी में टक्कर मारी गई थी। आरोपी को हमने गिरफ्तार कर लिया है। अल्फाज अभी खतरे से बाहर हैं।
मुंबई में DRI ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, 2 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त
मुंबई में DRI ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 3.5 किलोग्राम गांजा ( हाइड्रोपोनिक वीड ) जब्त किया है। इसकी कीमत 2 करोड़ की ज्यादा बताई जा रही है।
DRI के अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि इसके ऑर्डर के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं भुगतान क्रिप्टो करेंसी से हुआ है।
पालघर में चार्ज करते समय इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट, 7 साल के बच्चे की मौत
महाराष्ट्र के पालघर में चार्ज करने के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लास्ट हो गया है। इसकी चपेट में आने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा वसई इलाके में हुआ। मानिकपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।