जोधपुर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तीसरे और आखिरी मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने धमाकेदार जीत हासिल की। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त जोश दिखाया। विलियम पोर्टरफील्ड एक बार फिर फार्म में नजर आए। उन्होंने 43 बॉल में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
साथ ही मोर्ने वानविक ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए। युसूफ पठान 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। इरफान पठान ने भी 22 रनों की उपयोगी पारी खेली सबसे बेहतरीन तेज तर्रार पारी शेन वाटसन ने खेली। उन्होंने 24 गेंद पर शानदार 48 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। भीलवाड़ा ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
अपने आखिरी चरण में लीग रोमांचक दौर में रहा। इंडिया कैपिटल्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में दूसरी टीम भीलवाड़ा किंग्स बन गई है। अब 5 अक्टूबर को जयपुर में इरफान पठान की कप्तानी में भीलवाड़ा किंग्स और गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स आमने-सामने होंगी।
अपडेट्स
- गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान ओपन करने उतरे। गेल 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। पार्थिव पटेल 9 रन बनाकर पानेसर की बॉल पर कैच थमा बैठै। दिलशान को 37 रन पर श्रीसंत ने बोल्ड किया।
- गुजरात जायंट्स के यशपाल सिंह 22 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम का स्कोर 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन हो गया।
- दसवें ही ओवर में गुजरात जायंट्स का चौथा विकेट भी गिर गया। थिसारा परेरा को पहली ही बॉल पर राहुल शर्मा ने एलबीडब्लू आउट कर दिया।
- 14 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर 133 रन रहा। यशपाल सिंह 34 बॉल पर 43 रन बनाकर क्रीज पर थे। केविन ओब्रायन ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर यशपाल का साथ दे रहे थे।
- 16 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर 151 रन था। यशपाल सिंह 35 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हो गए। केविन ओब्रायन ने 23 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे। यशपाल के आउट होने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी क्रीज पर आए।
- जायंट्स के बल्लेबाज केविन ओब्रायन भी 45 रन बनाकर ब्रेसनन का शिकार हो गए। टीम का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन हो गया। क्रीज पर स्टुअर्ट बिन्नी और जीवन मेंडिस थे।
- स्टूअर्ट बिन्नी 4 रन बनाकर श्रीसंत का शिकार हो गए। टीम का स्कोर 17.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन हो गया।
- जायंट्स के जीवन मेंडिस ने 10 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। उन्हें फिडेल एडवर्ड्स ने इरफान के हाथों कैच कराया। टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 185 रन हो गया।
- जायंट्स ने अपना 9 वां विकेट 20वें ओवर में खोया। रायद एमरिट 1 रन बनाकर श्रीसंत का शिकार हो गए। श्रीसंत ने उन्हें रनआउट किया।
- जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 194 रन बनाए। भीलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए 195 रनों की दरकार थी।
- 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त जोश दिखाया। विलियम पोर्टरफील्ड एक बार फिर फार्म में नजर आए। उन्होंने 43 बॉल में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
- साथ ही मोर्ने वानविक ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए। युसूफ पठान 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। इरफान पठान ने भी 22 रनों की उपयोगी पारी खेली सबसे बेहतरीन तेज तर्रार पारी शेन वाटसन ने खेली। उन्होंने 24 गेंद पर शानदार 48 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
-
भीलवाड़ा किंग्स का सपोर्ट करने पहुंचीं ऑनर
जोधपुर स्टेडियम में आज भीलवाड़ा किंग्स टीम की ऑनर कंपनी LNJ भीलवाड़ा ग्रुप की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रेसिडेंट इंदु मेहता पहुंची। इस दौरान उन्होंने भास्कर से बातचीत की। इंदु मेहता बोलीं -राजस्थान में फाइनल है और भीलवाड़ा टीम जीते तभी बात बनेगी।
- इंदू मेहता ने कहा कि टीम मैदान में खेलती है, लेकिन हम बॉक्स में बैठे उस भावनाओं को जीते हैं। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ी को बहुत बेहतर बताया और कहा कि जिस भावना से खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह लीग भी बहुत रोचक होने वाली है। उन्होंने बताया कि पहली बार किसी क्रिकेट टीम को खरीदा है इसलिए एक्साइटमेंट ज्यादा है।
-
गेल और यूसुफ दोनों एक-दूसरे को गिफ्ट करेंगे खुद का बैट
क्रिस गेल और यूसुफ पठान का आज फिर से आमने-सामने हुए। इस मुकाबले से पहले यूसुफ ने खुलासा किया कि वह बैट क्यों चाहते हैं। दरअसल, दोनों बल्लेबाजों ने स्वीकार किया कि वे एक-दूसरे की बल्लेबाजी के कायल है और यही कारण है कि वे एक-दूसरे का बैट एक्सचेंज करेंगे।पठान ने कहा कि वह हमेशा गेल से सीखने की कोशिश करते हैं।उन्होंने कहा, ‘गेल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह काबिले तारीफ है। वह हमेशा पावर हिटर रहे हैं और गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते हैं। मुझे उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’
भारत के लिए खेल चुके पूर्व आलराउंडर ने कहा, “मैं वास्तव में उनका बल्ला अपने पास रखना चाहता हूं। यह एक बेशकीमती तोहफा होगा। मैं जानता हूं कि हम दोनों अलग-अलग वजन वाले अलग-अलग तरह के बल्ले का इस्तेमाल करते हैं इसलिए शायद मैं उनके बल्ले का इस्तेमाल खेलने के लिए नहीं कर सकता। लेकिन मैं अब भी उनका बल्ला लेना चाहूंगा और इसे एक स्मृति चिन्ह के रूप में रखूंगा।”
इसके जवाब में यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर गेल ने कहा कि वह बल्ले की अदला-बदली के लिए तैयार हैं। गेल ने कहा था कि “वह मेरा बल्ला लेना चाहते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि क्यों। लेकिन मुझे लगता है कि वह यूनिवर्स बॉस से कुछ चाहते है। मैं उनके साथ बल्ले का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हूं। ”