जेल में 10 दिन में गई केआरके की 20% याददाश्त:बोले- मैं मर जाऊं तो याद रखना कि ऐसा ही सुशांत के साथ भी किया गया था

हाल ही में जेल से बाहर निकले फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने ट्वीट के जरिए हमेशा अलग- अलग कंट्रोवर्सी क्रिएट करने वाले केआरके ने इस बार कुछ चौंकाना वाला दावा किया है। केआरके की मानें तो 10 दिनों तक जेल में रहने से उनकी 20% याददाश्त खो चुकी है जो अब वापस नहीं आएगी। केआरके ने इस दौरान अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से करते हुए कहा है कि अगर वो मर जाते हैं तो वही लोग जिम्मेदार होंगे जो सुशांत की मौत के जिम्मेदार थे।

सुशांत से की अपनी तुलना

केआरके ने ट्वीट कर बताया है, ‘मैं अपनी 20 प्रतिशत याददाश्त जेल में खो चुका हूं, जहां मैं 10 दिनों तक बिना कुछ खाए रहा हूं। मेरे डॉक्टर्स के अनुसार, अब मैं अपनी याददाश्त दोबारा नहीं हासिल कर सकता और भविष्य में इससे भी ज्यादा याददाश्त जा सकती है। अगर मैं मरता हूं तो जनता को ये जरूर याद रखना चाहिए कि इन लोगों ने पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी यही किया था और अब मेरे साथ कर रहे हैं।’

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल

केआरके का ट्वीट सामने आते ही कई यूजर्स जानना चाहते हैं कि आखिर केआरके का इशारा किन लोगों की तरफ था, वहीं कई उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। कई लोग केआरके को अटेंशन सीकर तो कई नौटंकी तक कह रहे हैं।

बॉलीवुड ए-लिस्टर्स पर निशाना साधते आए हैं केआरके

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही केआरके लगातार अपने वीडियोज और ट्वीट के जरिए बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स और नामी कलाकारों को टारगेट करते हैं। इन लोगों में केआरके कई बार सलमान खान और महेश भट्ट का नाम भी शामिल कर चुके हैं।

2 मामलों में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि पिछलें ही महीने ही केआरके को उनके 2020 में किए एक कंट्रोवर्शियल ट्वीट की वजह से गिरफ्तार किया गया था। उस ट्वीट में केआरके ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा उनके खिलाफ एक एक्ट्रेस ने छेड़छाड़ का भी मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में इन दोनों मामलों में उन्हें 15 हजार रुपए के निजी बॉन्ड पर जमानत मिल गई।

अब रिव्यू नहीं करेंगे केआरके

अपने रिव्यू से भी सुर्खियों में रहने वाले केआरके ने अब रिव्यू करना बंद कर दिया है। केआरके ने हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया था कि वो आखिरी बार विक्रम वेधा का रिव्यू करेंगे। इसके बाद वो रिव्यू करने की जगह अब प्रोडक्शन में उतरेंगे। रिव्यू बंद करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कई नामी लोग उन्हें रिव्यू करने पर जान से मारने की धमकियां देते थे।