गंभीर के इंडिया कैपिटल्स ने जीती लीजेंड्स क्रिकेट लीग:फाइनल में बुरी तरह हारे पठान के किंग्स; रॉस टेलर ने खेली धुंआधार पारी

जयपुर स्टेडियम में आज लीजेंड्स लीग का समापन हुआ। इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच हुए मुकाबले में गौतम गंभीर की टीम का पलड़ा भारी पड़ा। टीम ने यह मुकाबला 104 रनों से जीता।

पहले खेलते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 211 रन बनाए। इंडिया कैपिटल्स को शुरूआती झटके लगने के बाद रॉस टेलर ने 41 गेंद में 82 रन की धुआंधार पारी खेलते हुए मैच का रुख बदल दिया। मिचेल जॉनसन ने भी 35 गेंद पर 62 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। इसके बाद एश्ले नर्स के ताबड़तोड़ 42 रनों की बदौलत टीम 211 का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।

भीलवाड़ा किंग्स की टीम मुकाबले में कहीं भी नजर नहीं आई। कैपिटल्स के गेंदबाजों ने खूब दमखम दिखाया। कैपिटल्स के बॉलर पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और पवन सुयाल ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा जॉनसन, प्लंकेट व रजत भाटिया को एक-एक विकेट मिला।

जयपुर के किक्रेट लवर्स को भीलवाड़ा किंग्स के पठान बंधुओं और शेन वाटसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया। भीलवाड़ा की तरफ से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शेन वाटसन 27 रन बनाकर हाईस्कोरर रहे।

भीलवाड़ा की टीम ने 76 के स्कोर से 87 तक पहुंचने में 5 विकेट गंवा दिए। महज 11 रनों के अंतराल में विकटों का यह पतझड़ टीम की हार की वजह बन गया।

इससे पहले 211 रनों का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की टीम को शुरुआती खराब रही। शुरूआती 6 ओवर में ही 3 विकेट गंवाने पड़े। 12 ओवर होते-होते 3 और विकेट चले गए। जिसके बाद 17 ओवर बाद टीम का स्कोर 104 रन पर 9 विकेट पर पहुंच गया था। भीलवाड़ा के बल्लेबाजों ने आज फैन्स को खासा निराश किया।

भीलवाड़ा किंग्स की पारी मे तीसरे ओवर में मोर्ने वानविक महज 5 रन बनाकर, जबकि चौथे ओवर मे विलियम पोर्टरफील्ड 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शेन वाटसन का साथ देने के लिए यूसुफ पठान मैदान पर आए। महज 6 रन बनाकर पठान भी आउट हो गए। 9 ओवर में भीलवाड़ा किंग्स की टीम 67 रन के स्कोर पर पहुंची।

जयपुर के किक्रेट लवर्स को भीलवाड़ा किंग्स के पठान बंधुओं और शेन वाटसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया। भीलवाड़ा की तरफ से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शेन वाटसन 27 रन बनाकर हाईस्कोरर रहे।

इससे पहले बुधवार की रात इंडिया कैपिटल को शुरुआती झटकों से उबारते हुए रॉस टेलर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने भीलवाड़ा किंग्स के युसूफ पठान के एक ओवर में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 30 रन जड़ दिए। मैच के 16वें ओवर में रॉस 82 रन बनाकर आउट हो गए। भीलवाड़ा किंग्स की और से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर राहुल शर्मा ने लिए।
वहीं प्रवीण गुप्ता ने 4 और नर्से शानदार 43 रनों की पारी खेल इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 211 रनों पर पंहुचा दिया। वहीं, लंच ब्रेक के मैच फिर से शुरू हुआ। इस दौरान अचानक एक फ्लड लाइट बंद होने पर मैच रोक दिया गया।
पहले बैटिंग कर रही इंडिया कैपिटल्स ने महज 21 रन पर चार विकेट खो दिए थे। कप्तान गौतम गंभीर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, दिनेश रामदीन पवैलिन और ड्वेन स्मिथ जल्दी लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
राहुल शर्मा के 13वें ओवर में रॉस टेलर ने 17 रन बनाए। इस दौरान पवेलियन एंड की तरफ टीनो बेस्ट ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन के स्कोर पर पहुंच गई है। फिलहाल रॉस टेलर और मिशेल जॉनसन क्रीज पर डटे रहे। वहीं, भीलवाड़ा किंग्स की ओर से श्रीसंत 11वां ओवर फेंका।
  • 7 ओवर में इंडिया कैपिटल्स की टीम में 32 रन बनाकर चार विकेट खो दिए।
  • मैच के चौथे ओवर की तीसरी गेंद में इंडिया कैपिटल्स के डेविड स्मिथ, मोंटी पनेसर की गुगली को समझ नहीं सके और कैच आउट हो गए।जिसके बाद महज 21 रन पर इंडिया कैपिटल्स के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
  • हैमिल्टन मसाकाद्जा को महज एक रन बनाकर वापस लौटना पड़ा। इसके बाद बैटिंग करने आए दिनेश रामदीन भी जीरो रन पर आउट हो गए। इंडिया कैपिटल्स ने 9 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोए।
  • मैच शुरू होते ही कैप्टन गौतम गंभीर ने दो चौके मारकर 8 रन बनाए। फिर मोंटी पनेसर की बॉल पर मोर्ने वान विक को कैच दे बैठे। उन्हें आउट होकर वापस लौटना पड़ा।
  • भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
  • – इससे पहले भीलवाड़ा किग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। इसके बाद पहली बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच के साथ ही खिलाड़ियों द्वारा रावण दहन किया जाएगा।

    भीलवाड़ा किंग्स प्लेइंग-11
    इरफान पठान (कप्तान), विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, युसूफ पठान, जेसल कारिया, राहुल शर्मा, मोंटी पनेसर, टीनो बेस्ट, एस श्रीसंत, धम्मिका प्रसाद।

    इंडिया कैपिटल्स प्लेइंग-11
    गौतम गंभीर (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण तांबे, पंकज सिंह, पवन सुयाल।

  • खिलाड़ियों पर होगी 4 करोड़ के ईनाम की होगी बारिश
    लीजेंड्स लीग क्रिकेट के CEO रमन रहेजा ने बताया कि इस बार कुल 4 करोड़ रुपए के पुरस्कार और ट्रॉफी खिलाड़ियों को दी जाएगी। इसमें लीग की विजेता टीम को 2 करोड़ रुपए, लीग में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए, जबकि लीग में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।