कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ता देश:84% डिजिटल पेमेंट UPI के जरिए, बड़े पेमेंट क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेकिन छोटे-छोटे पेमेंट UPI या वॉलेट से हुए

देश तेजी से कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहा है। साल की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल-जून में कुल 20.57 अरब डिजिटल लेनदेन हुए। इसमें से 83% यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से किए गए। यही नहीं बीती तिमाही कुल 36.08 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन हुए, जिसमें यूपीआई की हिस्सेदारी 84% रही।

सितंबर में UPI के जरिए 11 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन
NPCI द्वारा UPI पेमेंट के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में UPI के जरिए देश में कुल 11.16 लाख रुपए का लेनदेन किया गया है। यह आंकड़ा अगस्त के मुकाबले ज्यादा है। अगस्त में कुल 10.72 लाख करोड़ रुपए के लेनदेन UPI के जरिए किए गए थे।

सितंबर 2022 में कुल 768 करोड़, यानी 7.68 अरब बार UPI से पैसों का लेनदेन किया गया। वहीं इससे पहले अगस्त में 657 करोड़ यानी 6.57 अरब बार UPI पेमेंट किया गया था।