रांची में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। एक तरफ जहां अफ्रीकी टीम अपनी पूरी ताकत के साथ सीरीज में मैदान पर उतर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत अपनी बी टीम के साथ खेल रहा है। इसके बावजूद भारत के युवा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे वनडे में कई मजेदार मोमेंट्स आए। टॉस के दौरान मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ सिक्का देना भूल गए। सिराज की अंपायर से जोरदार भिड़ंत हो गई। चलिए ऐसे सभी मोमेंट्स को विस्तार से जानते हैं…
जवागल श्रीनाथ टॉस के समय सिक्का देना भूले
दूसरे वनडे के दौरान जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस करने आए तो एक मजेदार घटना घटी। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ टॉस के लिए सिक्का देना ही भूल गए। दोनों कप्तान मैदान के बीच में थे, लेकिन शिखर धवन के पास उछालने के लिए सिक्का ही नहीं था। ऐसे में कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने पूछा कि सिक्का किसके पास है तो धवन मैच रेफरी श्रीनाथ की तरफ देखने लगे, जिसके बाद श्रीनाथ को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत अपनी पॉकेट से सिक्का निकालकर दिया। धवन ने सिक्का मिलते ही हवा में उछाल दिया। केशव महाराज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सिराज ने दौड़ते हुए पकड़ा सुपरमैन कैच
मोहम्मद सिराज दूसरे वनडे में छाए रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी कमाल किया। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर हेनरिक क्लासेन का दौड़ते हुए ऐसा कैच पकड़ा कि सभी उनके दीवाने हो गए।
अफ्रीकी पारी की 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने क्लासेन को गुगली फेंकी। उन्होंने इस गेंद को बांउड्री से बाहर भेजने का प्रयास किया। गेंद हवा में काफी ऊंचाई पर गई। वहीं, लॉन्ग ऑन से सिराज दौड़ते हुए आए और सुपरमैन की तरह उड़ते हुए क्लासेन का शानदार कैच लपक लिया। क्लासेन ने 26 गेंदों का सामना कर 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 30 रन की पारी खेली।
ईशान ने खेली ताबड़तोड़ पारी, जड़ दिए 7 छक्के
अपने होम ग्राउंड रांची में खेलते हुए ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 84 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 93 रन जड़ दिए। वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली सेंचुरी बनाने से चूक गए। जब वह आउट हुए तो इतने निराश हो गए कि वहीं, मैदान पर बैठ गए। इसके बाद जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो वो खुद पर चिल्ला भी रहे थे।
ईशान भारतीय पारी के 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में डीप मिड विकेट पर ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर रीजा हेन्ड्रिक्स को कैच थमा बैठे थे। ईशान को भरोसा था कि गेंद बाउंड्री के पार जाएगी, पर हेन्ड्रिक्स के कैच पकड़ने से वे अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक बनाने से चूक गए और क्रीज पर ही बैट के सहारे नीचे बैठ गए।
अंपायर से भिड़े सिराज
साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान 48वें ओवर में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खुद गलती करने के बाद, मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा से भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
दरअसल 47.2 ओवर में सिराज ने केशव महाराज को गेंद फेंकी। महाराज बीट हो गए। गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में गई। सैमसन ने इसे सिराज को थ्रो किया। सिराज गेंद पकड़ने के बाद गेंदबाजी करने के लिए जाने लगे। उसी दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े डेविड मिलर क्रीज से थोड़ा बाहर आ चुके थे। सिराज ने ये देख गेंद को विकेट की तरफ मारा।
कोई फील्डर नहीं होने की वजह से गेंद बाउंड्री के पार चली गई। फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इसे बाई के रूप में चौका करार दिया, जिसके बाद सिराज गुस्सा हो गए और अंपायर से भिड़ गए। वहीं, टीम के कप्तान शिखर धवन ने आकर बीच-बचाव किया। इसके चलते कुछ देर तक मैच रुका रहा।