सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर देर रात बिग बी की एक झलक पाने के लिए उनके घर जलसा के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसे में आधी रात को बिग बी जलसा के बाहर आ गए और फैंस से मुलाकात की। अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बिग बी ब्लू चेक जैकेट और टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर बिग बी के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी दिखीं। बिग बी को यूं देख फैंस खुशी से चीख पड़े।