दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (JDM) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीयू जेडीएम की इस भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती सूचना की तारीख से दो सप्ताह तक यानी 24 अक्टूबर 2022 (संभावित तारीख) है। डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का यह विज्ञापन 8 अक्टूबर को प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र में छपा है।
पदों की संख्या : 94
वैकेंसी डिटेल्स
- कॉमर्स : 17 पद
- अर्थशास्त्र: 10 पद
- अंग्रेजी: 10 पद
- पर्यावरण अध्ययन: 2 पद
- हिन्दी: 5 पद
- इतिहास: 13 पद
- मानव विकास में विशेषज्ञता के साथ गृह विज्ञान में सहायक प्रोफेसर:1 पद
- गणित:14 पद
- दर्शन: 4 पद
- शारीरिक शिक्षा में सहायक प्रोफेसर: 1 पद
- राजनीति विज्ञान: 11 पद
- संस्कृत: 4 पद
- समाजशास्त्र: 2 पद
अप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी व दिव्यागों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं होगा।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।