दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली में भागीरथी प्लांट की 40 साल पुरानी पाइपलाइन को बदलने का बड़ा निर्णय लिया है। भागीरथी प्लांट की इस 20 किमी लंबी पाइपलाइन के बदलकर पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों के घरों तक 130 एमजीडी साफ गंगाजल पहुंचाने में दिल्ली जल बोर्ड को बड़ी सफलता मिलेगी।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरव भारद्वाज के साथ जल बोर्ड की 163वीं बोर्ड बैठक में भागीरथी प्लांट की 40 साल पुरानी पाइपलाइन को बदलने की परियोजना के लिए 271 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी मुहैया कराने की दिशा में भागीरथी प्लांट की पुरानी पाइपलाइन को बदलने का फैसला एक मील का पत्थर साबित होगा। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न इलाकों में पानी की पुरानी पाइपलाइन बदलकर नई पाइपलाइन बिछाने और लोगों के घरो में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है।
ताकि दिल्लीवालों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का दिल्लीवालों को तोहफा देते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की समय सीमा 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर पेनल्टी को दिल्ली सरकार ने 6 माह के लिए स्थगित करने की मंजूरी दी है।