DU दाखिला:ईसीए-खेल कोटा के प्रवेश के लिए परीक्षण इसी हफ्ते से

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्पोर्ट्स कोटे के लिए परीक्षण इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। ईसीए और खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंक को 25 प्रतिशत, प्रमाणपत्र और परीक्षण को 75 फीसदी महत्व दिया जाएगा।

बता दें कि ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे में छात्रों के लिए एनएसएस और एनसीसी को छोड़कर आवेदन करने के लिए कुल 14 श्रेणियां उपलब्ध होंगी। छात्र अधिकतम 3 श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 5 प्रमाण पत्र जमा करने होंगे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 3 पर विचार किया जाएगा।

सीट आवंटन एक संयुक्त ईसीए मेरिट, सीईएम के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश और सीट आवंटन के लिए पात्र बनने के लिए उम्मीदवारों को 75 अंकों में से कुल 30 अंक प्राप्त करने होंगे। इससे पहले पूर्व कोरोना के कारण छात्रों को उनके प्रदर्शन प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रवेश दिया गया था।