केट की बाइबल कहे जानी वाली मैग्जीन विजडन ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडिया की ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। हैरानी की बात यह है कि इस टीम में देश को इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया है।
मंगलवार रात विजडन ने अपनी टीम अनाउंस करते हुए लिखा- किसी भी स्टैंडर्ड के हिसाब से टीम चुनना आसान नहीं है। हर जगह के लिए कॉम्प्टिशन है और इस फॉर्मेट के शुरुआती वर्षों के सितारों की तुलना अभी के खिलाड़ियों से करना आसान नहीं है। जो हर साल 2 महीने IPL खेलते हुए बिताते हैं। यहां सबसे बड़ी एप्सेंस एमएस धोनी की है, जिन्होंने भारत को इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप जिताया है।
सबसे पहले देखिए विजडन द्वारा चुनी भारत की ऑलटाइम टी-20 इलेवन…
1. रोहित शर्मा
2 विराट कोहली
3 सूर्यकुमार यादव
4 युवराज सिंह
5 हार्दिक पंड्या
6 सुरेश रैना
7 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
8 आर अश्विन
9 भुवनेश्वर कुमार
10 जसप्रीत बुमराह
11 अशीष नेहरा
12 वीरेंदर सहवाग
7 इस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा
विजडन की ऑलटाइम टी-20 इलेवन में शामिल 12 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 4 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। जबकि 2007 की वर्ल्ड चैंपियन टीम के 4 खिलाड़ी शामिल हैं। वर्तमान वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं। जबकि 2007 के वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को चुना गया है।
धोनी को जगह क्यों नहीं?
मैग्जीन ने हर पोस्ट को एनालाइज किया है। उसने नंबर-7 की पोजिशन कार्तिक को देने पर भी लिखा- ‘टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान धोनी को बाहर रखना आसान नहीं था।’ 4 पॉइंट में समझते हैं धोनी को बाहर रखने की वजह…
- कार्तिक ने जैसी वापसी की है और वह विकेटकीपिंग और फिनिशर की जगह छीनने के लिए काफी।
- उनके पास इस फार्मेट का सबसे ज्यादा अनुभव है। कार्तिक ने टीम इंडिया की ओर से पहला टी-20 मुकाबला भी खेला था और 2022 की वर्ल्ड कप टीम में भी है।
- IPL के पिछले सीजन के कुछ मुकाबलों में कार्तिक ने विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है।
- धोनी अब इंटरनेशनल सर्किट से बाहर हैं और उतने मुकाबले भी नहीं खेल रहे। इसका असर आंकड़ों में पड़ा है। जबकि कार्तिक के आंकड़े अच्छे हैं।
अब देखिए धोनी को रिप्लेस करने वाले दिनेश कार्तिक के आंकड़े…