बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अप्रैल 2023 में दिल्ली में शादी करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पहले दोनों अपनी शादी को रजिस्टर करवाएंगे और उसके बाद एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।
करण जौहर हो सकते हैं शादी में शामिल
कपल से जुड़े सोर्स ने बताया, ‘सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वो अपने रिश्ते के हर दौर से गुजर चुके हैं और अब उन्हें यकीन है कि वो एक होना चाहते हैं और शादी करना चाहते हैं। कुछ समय पहले ‘कॉफी विद करण’ में दोनों ने अपने दिल में छिपी ख्वाहिशों को सबके सामने बड़ी बेबाकी से रखा। इसलिए हम करण को धन्यवाद कहते हैं। हमें लगता है कि करण इस शादी में शामिल होंगे।’
अप्रैल 2023 में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी
कपल से जुड़े सोर्स ने आगे बताया, ‘दोनों अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ये बहुत ही क्लोज वेडिंग होगी, जिसमें फैमली और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। इसके साथ ही बॉलीवुड से इस शादी में किसी को भी इनवाइट नहीं किया जाएगा क्योंकि ये शादी दिल्ली से होगी। कियारा और सिड पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और फिर वो रिसेप्शन के बाद कॉकटेल पार्टी रख सकते हैं। लेकिन हमें नहीं पता कि सेलिब्रिटीज को रिसेप्शन पार्टी में बुलाया जाएगा या नहीं, क्योंकि शादी के सारे फंक्शंस दिल्ली में होगा।’
‘शेरशाह’ में साथ नजर आए थे दोनों
सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसके साथ ही वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी दिखाई देंगे। सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया है।