एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर पैपराजी से हंसते हुए ही मिलती हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें गुस्से में देखा गया। दरअसल कियारा ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म छेल्लो शो की स्क्रीनिंग पर गई थीं। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल जब कियारा स्क्रीनिंग देखकर हॉल से बाहर आ रहीं थी, तब पैपराजी उनकी फोटो खींचने में जुट गए। इस दौरान पैपराजी सीनियर सिटिजन को बिना ध्यान दिए ही, फोटो खींचने के लिए धक्का-मुक्की में लग गए, जिस पर कियारा का उनसे नाराज हो गईं। वीडियो में कियारा कहती नजर आईं- आप तो देखो, आप देखो तो, आई एम रियली सॉरी, आप लोगो प्लीज आगे बढ़ें। आपको तो देखना चाहिए न कौन-कौन है।