बेतिया के दियारा इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। 5 लोगों को गोली लगी है। दो की हालत गंभीर है। घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है। गुरुवार सुबह तीन बदमाशों ने राजा बाबू पटेल के घर में घुसकर जमकर फायरिंग की। गोलीबारी के बाद भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जम्मू में एक साल से रह रहे लोगों को मतदाता बनाने वाला फैसला वापस ले लिया गया है। हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। बुधवार को जम्मू की डिप्टी कमिश्नर ने उस नोटिफिकेशन को वापस ले लिया, जिसमें सभी तहसीलदारों को जम्मू में एक साल से ज्यादा रहने वाले लोगों को आवास प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी विरोध के बाद यह फैसला वापस लिया गया है। केंद्रीय प्रशासित प्रदेश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही थीं।
असम में पकड़ी गई 9600 याबा टैबलेट, 2 तस्कर गिरफ्तार
असम के करीमगंज में पुलिस ने मंगलवार को करीब 1.85 किलो की 9600 याबा टैबलेट जब्त की। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने अभियान चलाया। इसके बाद मोकोई भंगा इलाके में नाका चेकिंग के दौरान ड्रग्स की जब्ती की।
मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हुसैन अहमद और इस्लामुद्दीन के रूप में हुई है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
PM मोदी आज पहुंचेंगे हिमाचल, 9 दिनों के अंदर यह दूसरा दौरा; देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को हिमाचल में देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इसके अलावा PM मोदी विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
इस महीने में हिमाचल में पीएम का यह दूसरा दौरा है। चंबा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पहले PM मोदी का चंबा जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह पहले ऊना आएंगे।
उत्तराखंड में खनन माफिया और UP पुलिस के बीच फायरिंग; SHO समेत 5 को गोली लगी, महिला की मौत
उत्तराखंड में खनन माफिया और यूपी पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। घटना में SHO समेत 5 लोगों को गोली लगी है। SSP हेमंत कुटियाल ने बताया कि यह घटना तब हुई जब बुधवार को UP की मुरादाबाद पुलिस उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में 50 हजार के इनामी बदमाश और खनन माफिया जफर को पकड़ने गई थी।
इस दौरान जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से जवाबी गोलीबारी में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को भी गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद अक्रोशित ग्रामीण ने पुलिसवालों को बंधक बना लिया। पुलिसवालों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर, SSP हेमंत कुटियाल, SPRA संदीप मीणा मौके पर पहुंचे।