चट्टान के नीचे दबे मजदूरों का रेस्क्यू:हरियाणा बॉर्डर पर देर रात खनन के दौरान गिरी चट्टान, 7 मजदूर दबे; 2 की मौत

हरियाणा के नूंह में बॉर्डर पर स्थित बिजासना गांव में गुरुवार देर रात 11 बजे खनन के दौरान पहाड़ की चट्टान गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, 7 मजदूर दब गए हैं। 10 से ज्यादा गाड़ियां भी चट्टान के नीचे हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। इनके नाम अजहरुद्दीन (अगोन) और शहजाद (निहारिका हरिया) हैं। दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।

बिजासना राजस्थान में स्थित है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए देर रात से ही बचाव का कार्य जारी है। अधिकांश लोग हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं। ये सभी खनन के काम में जुटे हुए थे।

जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 5 डंपर, 3 पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहले सूचना थी कि हादसा हरियाणा की सीमा में हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि जिस पहाड़ की चट्‌टान गिरी, वो राजस्थान की सीमा में है।