दिल्ली में 3 नाबालिगों की डूबने से मौत:गड्ढे में नहाने उतरे थे 7 दोस्त, तेज बहाव के कारण डूबे; तीनों के शव बरामद

दिल्ली में तीन नाबालिगों की डूबकर मौत हो गई। सभी बच्चे इस गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे। बहाव के कारण तीनों डूब गए। पुलिस ने बताया कि तीनों के शव मिल गए हैं। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

घटना साउथईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलाद पुर इलाके में गुरुवार की दोपहर की है, जब 7 दोस्त नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में कूद गए। मृतकों की पहचान 16 साल के ऋषभ, 13 साल के पीयूष, और 16 साल के पीयूष के तौर पर हुई है। सभी खानपुर इलाके के रहने वाले थे।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथईस्ट) ईशा पांडे ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। यहां उनकी मुलाकात 16 साल के एक लड़के लकी से हुई। लकी ने बताया कि उसके दोस्त यहां नहाने के लिए आए थे। जब सभी पानी में थे, तब तेज बहाव के कारण उसके तीन दोस्त अचानक डूबने लगे। उन्हें बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाए और थोड़ी देर के बाद वो तीनों डूब गए।

पुलिस ने बताया कि गड्ढे में डूबे बच्चों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला गया। करीब 30 मिनट तक काफी जांच-पड़ताल के बाद तीनों नाबालिगों को बाहर निकाला गया। बच्चों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने सभी तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।