दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह मॉस्को से दिल्ली आई फ्लाइट में बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से उतार लिया है। यात्रियों के सामान और प्लेन की तलाशी ली गई है। फिलहाल, इनमें कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
बम की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को गुरुवार देर रात मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम फटने का धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। शुक्रवार अल सुबह करीब 3:20 बजे फ्लाइट नंबर SU 232 की रनवे 29 पर लैंडिंग करवाई गई।
पुलिस ने बताया कि पहले सभी यात्रियों, फिर क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया। विमान की चेकिंग की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी कोई बम नहीं मिला है। फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स सवार थे। पुलिस सभी यात्रियों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही सभी लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकले दिया जाएगा।
भारत से गुजरे ईरानी प्लेन में बम की सूचना अफवाह
10 दिन पहले ईरान के यात्री विमान में बम की खबर आई थी, जो बाद में अफवाह निकली। दरअसल, विमान में बम की धमकी मिलने के बाद प्लेन के पायलट ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी, लेकिन ATC ने दिल्ली की जगह जयपुर या चंडीगढ़ जाने को कहा। इसके बाद विमान की निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए।
इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी और पीछा करते हुए उसे भारतीय सीमा से बाहर छोड़ आए। फ्लाइट ने चीन के ग्वांगझाऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। तलाशी के बाद इसमें कोई बम नहीं मिला।
पाकिस्तान से मिला था बम का इनपुट
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को महान एयर की फ्लाइट में बम का इनपुट लाहौर ATC से मिला था। इसके बाद, दिल्ली ATC ने पायलटों को जानकारी दी। साथ ही विमान को जयपुर और फिर चंडीगढ़ में उतरने का विकल्प दिया गया था, लेकिन पायलटों ने लैंडिंग से इनकार कर दिया और दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी, जिससे इनकार कर दिया गया।
सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना झूठी निकली
सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की सूचना झूठी निकली। इसकी जानकारी सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने दी। इसमें बताया गया कि सैन फ्रांसिस्को से फ्लाइट में बैठे यात्री ने अपने हैंडबैग में बम होने का दावा किया था। लैंडिंग के बाद तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।