अमूल ने शनिवार को दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें लागू होने के बाद अब अमूल दूध 63 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। इससे पहले अमूल ने 17 अगस्त को दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे। वहीं 28 फरवरी को भी कंपनी ने 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाया था।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। शनिवार सुबह बड़ियारा और कंबाथी गांव के बीच बांदीपोरा-सोपोर रोड पर एक विस्फोटक (IED) रखा मिला। मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल स्कॉड ने इसे सेफली डिफ्यूज किया। इस दौरान एहतियातन सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। बीच रोड विस्फोटक किसने रखा था, इसकी जांच की जा रही है।
गुरुग्राम की ऑटो पार्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आग
गुरुग्राम की ऑटो पार्ट बनाने वाली एक कंपनी में शनिवार सुबह करीब 5 बजे को आग लग गई। हादसा बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंची। 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग किस वजह से लगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
PM मोदी कानून मंत्रियों के ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। दो दिन तक चलने वाला यह कॉन्फ्रेंस गुजरात के एकता नगर में कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरन रिजिजू भी संबोधन देंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य नीति निर्माताओं को भारतीय कानूनी और न्यायिक प्रणाली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कानून मंत्री और सचिव शामिल होंगे।
हैरी पॉटर फिल्म में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले रॉबी कोल्ट्रान का निधन
हैरी पॉटर नाम की मशहूर फिल्म सीरीज में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले अभिनेता रॉबी कोल्ट्रेन का शुक्रवार को निधन हो गया। रॉबी 72 साल के थे। रॉबी की एजेंट बेलिंदा राइट ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
तमिलनाडु में गैस रिसाव से सरकारी स्कूल के 100 बच्चे बीमार
तमिलनाडु में कृष्णागिरी के एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स अचानक से उल्टी करने लगे और बेहोश हो गए। इसका कारण स्कूल में बने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सभी बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
मुंबई में SBI हेडक्वार्टर में आया धमकी भरा कॉल, कॉलर बोला- पाकिस्तान से बोल रहा हूं, लोन नहीं मिला तो ऑफिस उड़ा दूंगा
मुंबई के SBI हेडक्वार्टर में लोन लेने के लिए एक धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने कहा कि मैं पाकिस्तान से बोल रहा हूं। मैंने बैंक से लोन मांगा था, जो दिया नहीं गया। अगर मुझे समय रहते लोन नहीं मिला तो मैं बैंक के चेयरमेन को किडनैप कर लूंगा। उनका मर्डर कर दूंगा।
कॉलर ने यह भी दावा किया कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो वह साउथ मुंबई वाला SBI ऑफिस उड़ा देगा। मरीन ड्राइव पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।