अमेरिका के हवाई में दुनिया के सबसे बड़े और एक्टिव ज्वालामुखी मौना लोआ में शुक्रवार को यानी 14 अक्टूबर को 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब ये ज्वालामुखी बहुत ज्यादा अशांत हो गया है।
US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ज्वालामुखी में एक के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे पहले 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके 24 सेकेंड बाद जबरदस्त 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। हवाई की वोल्केनो ऑब्जर्वेटरी के बयान के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पहाला शहर के दक्षिण में था।
फिलहाल सुनामी का खतरा नहीं
हवाई काउंटी मेयर मिच रोथ ने कहा- अभी किसी बड़े नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि पहाला में कुछ इमारतों को मामूली नुकसान हुआ है। पेसेफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया कि अभी हवाई में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील
मौना लोआ में अभी ज्वालामुखी फटा नहीं है लेकिन वैज्ञानिक ज्वालामुखी पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने लोगों की सेफ्टी को देखते हुए उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है। वहां बसे कुछ लोगों ने भागने की भी तैयारी कर ली है। अगर माउना लोआ में पूर्ण विस्फोट होता है तो इसका लावा मात्र कुछ ही घंटे में स्थानीय बस्तियों तक पहुंच सकता है।
हवाई की वोल्कानो आब्जरवेटरी के मुताबिक, मार्च 2021 में माउना लोआ में 200 भूकंप दर्ज किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इन भूकंप की तीव्रता 2.5 से कम दर्ज की गई थी। ज्यादातर भूकंप शिखर के करीब 6 किमी नीचे आए थे।