राजस्थान के युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियनभर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत 460 पदों के लिए 866 अब्यर्थीयो को पास किया गया है। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 394 और टीएसपी के लिए 66 पद शामिल हैं। वहीं भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के बैचलर डिग्री इन लाइब्रेरी साइंस (बीलिब), लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस, लाइब्रेरी या फिर इंफोर्मेशन साइंस में डिप्लोमा।होना चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा में छूट के नियम
- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 साल
- सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 साल
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 साल
-
ऐसे चैक कर सकेंगे रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब Librarian Grade III 2022: Result and Cut Off Marks पर क्लिक करें।
- यहां Result पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- जहां अभ्यर्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चैक कर सकते हैं।